उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अमेरिका में लापता हुआ भारतीय इंजीनियर, इलाहाबाद में हड़कंप

दिलीप ने पिछले साल एरियन विल्सन नाम की अमेरिकन लड़की से शादी भी कर ली थी। लेकिन वो विल्सन को लेकर कभी इंडिया नहीं आया।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

इलाहाबाद। इलाहाबाद का रहने वाला भारतीय इंजीनियर अमेरिका में लापता हो गया है। वो अमेरिका के कैलिफॉर्निया शहर में जॉब कर रहा था। 15 मार्च से उसकी कोई हाल खबर परिजनों को नहीं मिली है। मामले में प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री से गुहार के बाद भारतीय इंजीनियर की तलाश शुरू हुई है। विदेश मंत्रालय से इस बाबत परिजनों को ईमेल किया गया है कि वो जल्द ही भारतीय इंजीनियर की स्थिति से रूबरू कराएंगे।

अमेरिका में लापता हुआ भारतीय इंजीनियर, इलाहाबाद में हड़कंप

2010 से कर रहा है नौकरी

इलाहाबाद निवासी बृजबिहारी लाल श्रीवास्तव का छोटा बेटा दिलीप सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। दिलीप 2010 से अमेरिका के कैलिफॉर्निया शहर में जॉब कर रहा कर रहा है। दिलीप से आखिरी बार 15 मार्च को फोन पर बात हुई थी। उसके बाद से दिलीप का फोन स्विच-ऑफ बता रहा है। पिता बृजबिहारी ने बताया कि दिलीप का सलेक्शन 2007 में पुणे टीसीएस कंपनी में हुआ था। बाद में उसे अमेरिकन कंपनी ने ऑफर किया तो वो जॉब करने कैलिफॉर्निया चला गया। 2014 से दिलीप वहीं नौकरी कर रहा था।

अमेरिका में लापता हुआ भारतीय इंजीनियर, इलाहाबाद में हड़कंप

अमेरीकी लड़की से कर ली है शादी

दिलीप ने पिछले साल एरियन विल्सन नाम की अमेरिकन लड़की से शादी भी कर ली थी। लेकिन वो विल्सन को लेकर कभी इंडिया नहीं आया। परिजन बताते हैं कि फोन स्विच-ऑफ होने के बाद मैसेज व ईमेल का भी कोई जवाब नहीं आता है। अप्रैल के आखिरी हफ्ते से तो मोबाइल नंबर पर इनकमिंग कॉल बंद होने का मैसेज आने लगा। जिससे किसी अनहोनी की आशंका बनी हुई है।

अमेरिका में लापता हुआ भारतीय इंजीनियर, इलाहाबाद में हड़कंप

खुद की खोली कंपनी

दिलीप ने करीब 8 महीने पहले अमेरिका में ही 'कुमार ऑर्गेनाइजेशन' नाम से एक कंपनी खोली। इसके लिए उसने पिता से भी आर्थिक मदद ली थी। जबकि अमेरिका बैंक से लोन भी ले रखा है। कंपनी खोलने के बाद वो बहुत ज्यादा व्यस्त रहने लगा था। लेकिन अचानक से उसका फोन बंद हुआ और परिजनों से संपर्क टूट गया।

फोन पर दर्ज कराई एफआईआर

बृजबिहारी ने 14-15 मई को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई। लेकन तत्काल कोई संदेश न मिलने पर कैलिफोर्निया स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क साधा गया। फिर भी कोई बात नहीं बनी। आखिर में बृजबिहारी ने कैलिफोर्निया के सेनजोस थाने में संपर्क किया। यहां दिलीप की गुमशुदगी की टेलिफोनिक रिपोर्ट दर्ज करवाई लेकिन अभी तक कोई हाल खबर नहीं मिल सकी। हालांकि 2 जून को पीएमओ और विदेश मंत्री की ओर से बृजबिहारी को ईमेल आया। जिसमें दिलीप की जल्द खोजखबर देने का आश्वासन दिया गया है।

Comments
English summary
Indian engineer missing in America, stir in Allahabad
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X