यूपी-दिल्ली के इन 2 शहरों की सब्जी मंडियों में भारी भीड़, नए कोरोना मरीज मिलने में तेजी आई
गाजीपुर/मुरादाबाद। कोरोना महामारी को देश में फैले सालभर से ज्यादा हो गया है। जनवरी-फरवरी महीने तक संक्रमण के मामले काफी कम आ रहे थे, फिर वैक्सीन आ गई। हालांकि, वैक्सीनेशन के बावजूद कुछ राज्यों में कोरोना के संक्रमण में फिर से तेजी आ रही है। इसकी बड़ी वजह लोगों में महामारी से डर का अभाव है, क्योंकि अब सब्जी मंडी-मार्केट्स में हजारों लोग देखे जा रहे हैं। ये तस्वीरें दिल्ली के बॉर्डर वाले शहर गाजीपुर और यूपी के जिले मुरादाबाद की हैं। आप भारी भीड़ को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि लोगों में महामारी का शायद खौफ नहीं है।

दिल्ली की इस सब्जी मंडी में भारी भीड़ जुटी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब तक कोरोना के 6,68,814 मामले सामने आ चुके हैं। अभी यहां करीब 12 हजार सक्रिय मरीज हैं। और, 11050 लोगों को कोरोना लील चुका है। अब नए मरीज मिलने का औसत भी बढ़ने लगा है। बीते रोज दिल्ली में कोरोना के 3,594 नए मामले दर्ज किए गए थे। ऐसे समय में इस पर ध्यान जाता है कि भीड़-भाड़ वाले इलाकों में नहीं जाना चाहिए। मगर, लापरवाही के चलते कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ रही हैं। जैसे कि, गाजीपुर सब्जी मंडी को ही देख लिया जाए, ये तस्वीरें आज सुबह की हैं। लोगों की भीड़ ही भीड़ नजर आ रही है।

Crowd seen at Gazipur vegetable market in Delhi, this morning. The national capital reported 3,594 new #COVID19 cases yesterday. pic.twitter.com/w9HiMDt0yT
— ANI (@ANI) April 3, 2021
महाराष्ट्र में देश के 61% सक्रिय कोरोना मरीज, फिर भी उमड़ी भारी भीड़, CM करेंगे आज उच्च-स्तरीय बैठक

यूपी का मुरादाबाद: मरीज मिल रहे, पर डर नहीं
मुरादाबाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश का जिला है। यहां कोरोना के अब तक 12,102 मामले दर्ज हो चुके हैं। 116 कोरोना मरीज उपचाराधीन हैं। बीते रोज 15 नए मरीज मिले। मगर, यहां की सब्जी मंडी को देखा जाए तो ऐसी भारी भीड़ लगी है जैसे ये जिला आॅलरेडी कोरोना मुक्त हो। इस जिले में 185 लोगों की कोराना के कारण मौत हुई थी। पूरी उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो कोरोना के मामलों में यह दिल्ली से कुछ पीछे है। यूपी में अब तक 6,22,736 मामले दर्ज हुए हैं। यहां कोरोना से 8,836 लोगों की जान गई थी।

Huge crowd seen in a vegetable market in Moradabad this morning. The district has a total of 116 active cases for #COVID19, with 15 new cases reported yesterday. pic.twitter.com/QYOZ8pdpvy
— ANI UP (@ANINewsUP) April 3, 2021