उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

चुनाव से पहले माहौल बिगाड़ने की कोशिश: गाजियाबाद कचहरी में फेंके गए मुजफ्फरनगर दंगे के पर्चे!

By Ankur Kumar Srivastava
Google Oneindia News

गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद में बार ऐसोसिएशन के चुनाव में अब एक दिन ही शेष बचा है। ऐसे में सोमवार को कचहरी में मुजफ्फरनगर दंगे से संबंधित परचे मिलने की अफवाह से से पूरे दिन माहौल काफी गर्म रहा। इस बात की जानकारी जब मुख्‍य चुनाव अधिकारी और बार ऐसोसिएशन के अध्‍यक्ष को लगी तो उन्‍होंने इस संबंध में एसएसपी से इसकी शिकायत की। अधिकारियों ने चुनाव प्रभावित करने की आशंका जताते हुए सुरक्षा की मांग की जिसके बाद कचहरी में पुलिस चौकसी बढ़ा दी गई है।

चुनाव से पहले माहोल बिगाड़ने की कोशिश: गाजियाबाद कचहरी में फेंके गए मुजफ्फरनगर दंगे के पर्चे!

प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर को ऐसे पर्चे बांटने की चर्चा शुरु हुई थी। बार एसोसिएशन के चुनाव कराने में अतिव्यस्त एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया। मुख्य चुनाव अधिकारी राकेश त्यागी काकड़ा ने बताया कि सुबह उन्हें भी ऐसी जानकारी मिली कि कचहरी में चुनाव से पहले सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की नीयत से मुजफ्फरनगर दंगे से संबंधित कुछ पर्चे बांटे गए हैं। हालांकि उन्हें ऐसा परचा नहीं मिला। काकड़ा ने बताया कि एसएसपी से शिकायत की गई है। एसएसपी से मिलने वाले अधिवक्ताओं में सचिव परविंदर सिंह नागर, कोषाध्यक्ष हरेंद्र तंवर, अशोक चौधरी शामिल थे।

चुनाव, मतगणना के दिन कड़ी सुरक्षा की मांग

बार एसोसिएशन के मुख्य चुनाव अधिकारी राकेश त्यागी काकड़ा करीब आधा दर्जन पदाधिकारियों के साथ सोमवार को एसएसपी से मिले। उन्होंने एसएसपी से बार चुनाव के दिन 9 मई को कचहरी में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था करने की मांग की है। काकड़ा ने बताया कि नौ मई को शाम तक मतदान है, फिर शाम से रात करीब 9 बजे तक मतगणना होती है। ऐसे में सुबह से लेकर रात तक पुख्ता सुरक्षा की मांग की है। काकड़ा ने बताया कि एसएसपी ने चुनाव के दिन कचहरी परिसर में कड़ी सुरक्षा का आश्वासन दिया है।

Comments
English summary
Ghaziabad Bar Association Election: Papers related to Muzaffarnagar riot throw in court campus.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X