उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जर्जर पुल से गिरकर दो बच्चे सहित पति-पत्नी डूबे, विधायक पहुंचे तो हुआ भारी विरोध

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

मथुरा। उत्तर प्रदेश में मथुरा के थाना फरह इलाके मे कोसी से फतेहपुर सीकरी जाने वाले बड़ी नहर में ओल, धर्मपुरा गांव के समीप जर्जर पुल से गिरकर 2 बच्चे सहित चार लोगों की डूबने से मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर सांत्वना और मदद के लिए पहुँचे विधायक के साथ आक्रोशित लोगों ने बदतमीजी करते हुए अभद्रता कर डाली।

Four died after falling from bridge in Mathura, Uttar Pradesh.

मथुरा के थाना फरह इलाके के धर्मपुरा गांव में उस समय हड़कम्प मच गया जब वहां से गुजर रही नहर में बाइक सवार दम्पत्ति अपने बच्चे और भांजी के साथ डूब गए । बाइक सवार दम्पति फरह के ओल इलाके से होते हुए भरतपुर जा रहे थे तभी यह हादसा हो गया। हादसे के काफी देर बाद जब कोई मदद नहीं पहुंची तो लोगआक्रोशित हो गए और उन्होंने हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुँचे स्थानीय भाजपा विधायक पूरण प्रकाश के साथ बदतिमीजी करते हुए अभद्रता शुरू कर दी।

Four died after falling from bridge in Mathura, Uttar Pradesh.

आक्रोशित लोगों ने इतना ही नहीं उनकी गाड़ी की चाबी तक निकाल ली और उनका घेराव कर लिया। किसी तरह मौके से निकल कर आये विधायक पूरण प्रकाश ने बताया कि उन पर ये चौथी बार हमला हुआ है । इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय प्रशासन पर उनके द्वारा जानकारी देने के बाद भी सहयोग न करने का आरोप लगाया। भाजपा विधायक के साथ हुई बदतमीजी और हादसे की सूचना पर फरह पुलिस भी मौके पर पहुँच गई और आनन-फानन में पुलिस द्वारा बच्चे को सीएससी फरह पर पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Four died after falling from bridge in Mathura, Uttar Pradesh.

इसके बाद स्थानीय गोताखोर और दर्जनभर ग्रामीण लोगों ने नहर के गहरे पानी में कूद दंपत्ति की लाशों को ढूंढने का काफी प्रयास किया लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली। उसके बाद पानी से निकाली गई सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल संख्या आरजे 05 एसजे 5531 गाड़ी के नंबर के अनुसार भरतपुर आरटीओ से पुलिस और स्थानीय लोगों ने नंबर ट्रेस करके पता लगाया की तो मोटरसाइकिल राजू पुत्र भरत सिंह निवासी धीमर मोहल्ला, थाना चिकसाना, भरतपुर की थी।

Four died after falling from bridge in Mathura, Uttar Pradesh.

इसके बाद राजू से संपर्क करने पर पता चला कि चिकसाना थाना अंतर्गत ही ठेई गांव निवासी सलमू 22 उम्र अपनी पत्नी हसीना और अपने 2 वर्षीय पुत्र फैज और 5 साल की भांजी के साथ राजू की बाइक से अपनी रिश्तेदारी हाथरस के पास जरिया गाँव किसी कार्यक्रम में जा रहा था। ग्रामीणों ने नहर के गहरे पानी में रस्सी व कांटे कई किलोमीटर आगे तक डाले और गहराई तक गोता लगाकर दोनों लाशों को ढूंढने का काफी प्रयास किया लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी।

<strong>Read Also: चार दिन पहले हुई शादी का सड़क पर पलक झपकते हुआ दर्दनाक अंत</strong>Read Also: चार दिन पहले हुई शादी का सड़क पर पलक झपकते हुआ दर्दनाक अंत

Comments
English summary
Four died after falling from bridge in Mathura, Uttar Pradesh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X