उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

10वीं के छात्र ने उधार लिए 20 हजार, चुकाने के लिए बना लिया बाइक चोरों का गैंग

Google Oneindia News

मिर्जापुर। हाईस्कूल में पढ़ने वाले छात्र के घर चोरी होने पर उसने 20 हजार का उधार लिया। उधार चुकाने के लिए वह बाइक चोर बन गया। गैंग बनाकर नौ बाइके चुराई। मामला मिर्जापुर जिले का है। शहर कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने हरिओम आटो मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान में दबिश देकर पांच चोरों को गिरफ्तार कर लिया।

bike thief gang caught 9 bikes recovered in Mirzapur

लगातार हो रही थी बाइक चोरी
मंडलीय अस्पताल, जिला पंचायत, मिशन कंपाउंड क्षेत्र से कई बाइक चोरी हो रही थी। एसपी शालिनी के निर्देश पर गठित टीम सादे वेश में अस्पताल आदि स्थानों पर नजर रखने लगी। पड़ताल में शहर कोतवाल अरूण यादव को मुखबिर से सूचना मिली कि पक्के पोखरा के पास स्थित हरिओम आटो मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर की दुकान में चोरी की बाइक के पार्ट को अलग किया जा रहा है। सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम के साथ दुकान में दबिश देकर पांच चोरों को गिरफ्तार कर लिया।

बाइक और पार्ट बरामद किया
पुलिस ने चोरों के पास से चोरी की तीन बाइक, दो बाइक में लगे चोरी के इंजन, एक चोरी की इंजन, दो सायलेंसर, तीन चैन कवर, दो सीट गार्ड, तीन हैडल, एक टंकी, चक्के का ड्रम व चैन स्पार्केट, एक मोबाइल बरामद किया। गिरफ्तार चोरों में परमेश्वर विश्वकर्मा उर्फ परम निवासी कुसहां चुनार, अजय मौर्या, आशीष केसरवानी, विकास उर्फ विक्की, हरिश्चंद्र अग्रहरि निवासी आवास विकास है।

एक बाइक चोरी की फिर बना लिया गैंग
कटरा कोतवाली क्षेत्र के पुरानी दशमी निवासी अजय मौर्या हाईस्कूल का छात्र और मोबाइल रिपेयरिंग भी करता है। अजय के घर चोरी हुई थी। इसके बाद वह 20 हजार रुपया उधार लिया था। उधार चुकता न कर पाने पर वह चोरी करने की सोची। बताया कि 26 अगस्त को अस्पताल में एक बाइक में चाभी लगाने पर लाक खुलने के बाद वह बाइक चोरी करने लगा। इसके बाद उसने एक गैंग बना लिया।

Comments
English summary
bike thief gang caught 9 bikes recovered in Mirzapur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X