उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

एकसाथ उठा मां-बेटी का जनाजा, आंचल में छिप जाने को छटपटा रहा सालभर का सलमान

Google Oneindia News

अमेठी। उत्तर प्रदेश के तिलोई ब्लाक के बेरारा गांव में करंट लगने से एक मां-बेटी मौत के मुंह में पहुंच गईं। मां-बेटी का जनाजा जब एक साथ उठा तो हर आंख छलक उठी। देर शाम दोनों को गांव के कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया गया। वहीं तीन साल की खुशबू और 1 साल का सलमान ममता के आंचल में सिर छुपाने के लिए छटपटा रहे हैं।

कैसे गई जान?

कैसे गई जान?

जानकारी के अनुसार मामला तिलोई ब्लाक के जायस कोतवाली अंतर्गत बेरारा गांव निवासी वाजिद अली का परिवार अत्यंत गरीबी में जीवन बिता रहा था। वो तांगा चलाता और उससे बच्चों का पेट पालता है। इस समय गेहूं कटाई का समय है, वाजिद की पत्नी जमीलुन निशा मज़दूरी पर गेहूं काटने गई थी। वो जब घर लौटी तो तेज़ गर्मी के चलते उसने बेटी मुस्कान बानो से पंखा चलाने को कहा। मां के कहने पर बेटी ने जैसे ही पंखे का बटन डबाया एका एक वो करंट के चपेट में आ गई।
बेटी की चीख पर मां उसे बचाने दौड़ी, तो बेटी के साथ-साथ करंट ने मां को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया। आसपास के लोग जब तक बचाव के लिये आते दोनों ने दम तोड़ दिया था। फ़िलहाल पुलिस ने दोनों की लाश को पोस्टमार्टम के लियए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद जब मां-बेटी की लाश घर आई और कफन में लपेट कर जब जनाजा उठा तो लोगों की चीख निकल पड़ी।

एसडीएम बोले मिलेगी सहायता

एसडीएम बोले मिलेगी सहायता

इस मामले में एसडीएम तिलोई डा. अशोक शुक्ला ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम करा दिया गया है। पीड़ित परिवार को 30 हज़ार रुपए सहायता राशि दिलाई जाएगी। इसके अलावा शासन स्तर पर जो भी सहायता सम्भव है पीड़ित परिवार को वो सब मुहैया कराया जाएगा।

मंत्री-विधायक के न पहुंचने पर लोगों में रोष

मंत्री-विधायक के न पहुंचने पर लोगों में रोष

इस हादसे के बाद लोगों में राज्यमंत्री सुरेश पासी, तिलोई विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह को लेकर रोष हैं। जिन्होने हादसे के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पीड़ित परिवार से मिलना गवारा नहीं समझा। लोगों का कहना है कि ये लोग सबका साथ और सबका विकास की बात करते हैं, लेकिन काम सिर्फ खास के आते हैं।

ये भी पढ़ें- गश्त पर निकले कोतवाल ने की बच्चों की बेरहमी से पिटाई, VIDEO में देखें

English summary
amethi mother and daughter died due to electric shock
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X