उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

CBSE 10th Result: मैरिज हॉल के सिक्योरिटी गार्ड का बेटा बना कौशांबी का टॉपर

Google Oneindia News

कौशांबी। कहते हैं प्रतिभा मुश्किलों में खूब निखरती हैं और लाख अड़चनों के बाद भी वह अपना मुकाम बना लेती है। कुछ इन्हीं बातों को जीवंत करती कहानी है यूपी के कौशांबी जिले के टॉपर की। यहां सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर अपने बच्चों को बमुश्किल बेहतर सुविधाएं दे पा रहे पिता का सीना फक्र से उस वक्त चौड़ा हो गया जब बेटे ने सीबीएसई बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में पूरा जिला टॉप कर दिया। कौशांबी के रत्नेश त्रिपाठी ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की दसवीं की परीक्षा में 97.8 प्रतिशत अंकों के अपने जिले में पहला स्थान हासिल किया है। रत्नेश की उपलब्धि पर उनके स्कूल में जश्न मनाया गया और प्रिंसिपल ने रत्नेश की बारहवीं तक की परीक्षा निशुल्क कराए जाने की घोषणा की है।

Allahabad security guard son topped in city with 97.8 percent

पिता ने पाई-पाई जोड़ कराई पढ़ाई
रत्नेश के पिता मुकेश त्रिपाठी शहर के ही एक मैरिज हॉल में सिक्योरिटी गार्ड हैं। छोटी सी नौकरी होने के कारण तनख्वाह बेहद ही सीमित है और पाई-पाई जोड़ कर वह किसी तरह परिवार चलाते हैं। हालांकि वह अपने बेटे को बढ़िया से बढ़िया शिक्षा देने के लिए लगातार ओवरटाइम करते हैं और उनके मेहनत को बेटे ने जाया नहीं जाने दी और पढ़ाई के दम पर बुने सपने से पिता का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया।

आईएएस बनने का ख्वाब
कौशांबी के दिलीपपुर छीटपुर स्थित डॉल्फिन पब्लिक स्कूल के छात्र रत्नेश का सपना है कि वह आईएएस बनकर देश की सेवा करें। तीन बहनों के बीच एकलौता भाई रत्नेश सबका दुलारा है और उसके लाड-प्यार में दो बड़ी बहनें शिक्षक की भूमिका निभाती हैं। रत्नेश की मां गीता ने ही बेटे को प्रोत्साहित किया जिसका नतीजा आज सबके सामने है। रत्नेश के स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल त्रिपाठी ने बताया कि रत्नेश की इंटर तक की पढ़ाई प्रोत्साहन स्वरूप अब मुफ्त में कराए जाने की व्यवस्था होगी।

Comments
English summary
Allahabad security guard son topped in city with 97.8 percent
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X