उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

CM योगी का इलाहाबाद दौरा: पुलिस और आइसा कार्यकर्ताओं में झड़प, 18 गिरफ्तार

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को इलाहाबाद जिले के दौरे पर थे जहां आइसा कार्यकर्ताओं ने बाद यूपी में बिगड़ती कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाते हुए मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया।

Google Oneindia News

इलाहाबाद। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को इलाहाबाद जिले के दौरे पर थे जहां आइसा कार्यकर्ताओं ने बाद यूपी में बिगड़ती कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाते हुए मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के दौरान आइसा कार्यकर्ताओं की यूपी पुलिस से जमकर नोकझोंक हुई। इस झड़प के बाद पुलिस ने 18 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।

संगम तक निकाल रहे थे मार्च

संगम तक निकाल रहे थे मार्च

सीएम योगी के इलाहाबाद दौरे को ध्यान में रखकर आइसा कार्यकर्ता शाम लगभग पांच बजे इलाहाबाद विश्वविद्यालय के लाइब्रेरी गेट पर एकत्रित होने लगे। इस बात की भनक जब पुलिस को लगी तो वह चंद मिनटों में पूरी फोर्स के साथ पहुंच गई। कोई बवाल न हो इसके लिये पुलिस ने इलाके की घेराबंदी भी कर दी। आइसा ने विरोध में मार्च निकालना शुरू किया तो कुछ दूर जाने के बाद पुलिस ने इसे समाप्त करने को कहा। लेकिन आइसा कार्यकर्ता प्रतिरोध मार्च संगम तक ले जाने पर अड़े रहे।

पुलिस से तीखी झड़प और गिरफ्तारी

पुलिस से तीखी झड़प और गिरफ्तारी

सुरक्षा कारणों का हवाला देकर पुलिस ने प्रतिरोध मार्च इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के केपीयूसी गेट के सामने ही रोक दिया। इस पर कार्यकर्ताओं ने वहीं पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस ने नारेबाजी रोकने का प्रयास किया तो कार्यकर्ताओं से झड़प हो गई। तीखी झड़प के बाद जब हालात बिगड़ने लगे तो पुलिस ने मौके से 18 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। सभी को देर रात तक कर्नलगंज थाने में बिठाकर रखा गया है।

कौन-कौन हुए गिरफ्तार

कौन-कौन हुए गिरफ्तार

गिरफ्तार किए गए कार्यकर्ताओं में आइसा के प्रदेश सचिव सुनील मौर्य, इविवि इकाई सचिव शक्ति रजवार, अध्यक्ष रणविजय विद्रोही, पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष शालू यादव, अमिषा आनंद, रश्मि सिंह, शिवानी जायसवाल, देवेश मिश्र, सृजन, निरंजन देव, विष्णु प्रभाकर, आशुतोष पाठक, विवेक प्रिय गौतम, शाहबाज मालिक आदि शामिल रहे।

Comments
English summary
aisa workers protest during cm yogi adityanath allahabad visit,18 arrest
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X