उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

BHU से लिया सबक, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्रा से छेड़खानी पर एक्शन

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

इलाहाबाद। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में छेड़खानी से मची उथल-पुथल व पूरे देश में उठ रहे सवाल के बीच इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का भी माहौल गर्म हो गया। यहां भी एक छात्रा से छेड़खानी के बाद हालत बिगड़ने लगे लेकिन बनारस मामले से सबक लेते हुये तत्काल आरोपी छात्र को विश्वविद्यालय से निष्कासित कर दिया गया। मामले में आरोपी छात्र के विरूद्ध एफआईआर भी दर्ज करायी गयी है । सबसे आश्चर्य की बात यह है कि दो दिन पहले ही यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छेड़खानी पर निष्कासन की चेतावनी जारी की थी। अराजकता फैलाने वाले छात्र अपनी छिछोरी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। फिलहाल कार्रवाई के बाद हालात नियंत्रित रहा और शोहदों की हरकत करने वाले छात्रों के बीच कड़ा संदेश भी गया है।

Action against student for molesting girl in Allahabad University

क्या हुआ था
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में प्राचीन इतिहास विभाग के पीछे बाहर निकलने के लिये गेट है। इसी गेट से बीए आखिरी वर्ष में पढ़ रही छात्रा गुजरने लगी तो सत्यम सूर्यवंशी नाम के युवक ने छात्रा को अकेला पाकर फब्तियां कसी। सुनसान जगह देखकर और छात्रा को डरा देखकर सत्यम मनबढ़ हुआ और उसने छेड़खानी शुरू कर दी। इस पर छात्रा बिफर पड़ी और शिकायत करने की चेतावनी दी। जिस पर सत्यम गालियां बकने लगा और अपनी धौंस देने लगा। छात्रा डर कर वापस लौट आई और क्लास भी करने नहीं जा सकी।

<strong>Read Also: बीएचयू के बाद फैजाबाद के कॉलेज में छात्रों पर पुलिस लाठीचार्ज</strong>Read Also: बीएचयू के बाद फैजाबाद के कॉलेज में छात्रों पर पुलिस लाठीचार्ज

दर्ज हुई एफआईआर
छात्रा वापस दोस्तों के पास पहुंची और रोकर घटना बताई तो दोस्त आक्रोशित हो उठे। एकाएक मामला बढने लगा और बीएचयू जैसे हालात की बू आने लगी। हलांकि जैसे ही मामला चीफ प्रॉक्टर प्रो. राम सेवक दुबे के पास पहुंचा। उन्होंने तत्काल प्रभाव से सत्यम सूर्यवंशी का नामांकन निरस्त कर यूनिवर्सिटी से निष्कासित कर दिया। तुरंत ही कर्नलगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई और पुलिस ने सत्यम की खोजबीन शुरू की लेकिन वह फरार हो चुका था। सत्यम के अभिभावक यूनिवर्सिटी आये हलांकि अभी तक वह प्रॉक्टर से नहीं मिल सके।

क्या बोले प्रॉक्टर
चीफ प्रॉक्टर दुबे ने कहा कि इस तरह का कृत्य आपराधिक और अनुशासनहीनता का है। इससे यूनिवर्सिटी की साख धूमिल हो रही है। आरोपी छात्र को निष्कासित कर दिया है। ऐसे किसी मामले को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

<strong>Read Also: रिटायरमेंट से पहले वीसी ने यौन शोषण के आरोपी प्रोफेसर को बना दिया BHU अस्पताल का चीफ</strong>Read Also: रिटायरमेंट से पहले वीसी ने यौन शोषण के आरोपी प्रोफेसर को बना दिया BHU अस्पताल का चीफ

Comments
English summary
Action against student for molesting girl in Allahabad University.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X