उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

खफा रेलकर्मी ने कई बार राजधानी को पलटाने की रची खौफनाक साजिश

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

मिर्जापुर। यूपी के मिर्जापुर में रेलवे फाटक पर लगायी गयी ड्यूटी को समाप्त किए जाने से नाराज रेल कर्मी पटरी पर बोल्डर रखकर कई बार राजधानी एक्सप्रेस को दुर्घटनाग्रस्त करने की कोशिश कर रहा था। यही नहीं, बोल्डर में सफलता नहीं मिलने पर माण्डा रेलवे स्टेशन के दो किमी पूर्व मंगलवार की रात 50 किमी केबल काट लिया गया था। इससे अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया था। आरपीएफ ने रेलकर्मी समेत मिर्जापुर के जिगना थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में छापेमारी कर एक कबाड़ी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरपीएफ ने 50 मीटर केबिल भी बरामद किया है।

सात बार राजधानी पलटने की हुई थी साजिश

सात बार राजधानी पलटने की हुई थी साजिश

पूछताछ में गिरफ्तार लोगों ने यह कुबूल किया है कि वे लोग रेल दुर्घटना करने के लिए साजिश रची। इन्होंने जुलाई 2016 से अगस्त 2016 में दो-दो बार, दिसम्बर में एक बार और 2017 की जनवरी और फरवरी में एक-एक बार पटरी पर बोल्डर रखकर ट्रेन को पलटाने की साजिश रची थी लेकिन हर बार रेल कर्मचारियों की सतर्कता के कारण ट्रेन आने से पहले पटरी पर बोल्डर रखते देख लिए गए थे। जिले के गैपुरा रेलवे स्टेशन के पास 2424 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को पलटने की साजिश को ट्रेन के पायलट ने सतर्कता बरतते हुए नाकाम कर दिया था। विन्ध्याचल के पास गैपुरा स्टेशन पर एक शख्स ने ट्रैक पर लोहे का रॉड रखकर ट्रेन को डीरेल करने की कोशिश की थी। रॉड ट्रेन के इंजन में फंस गया। जिसके बाद सतर्कता बरतते हुए चालक ने स्पीड को कण्ट्रोल करते हुए ट्रेन रोक दी।

नक्सलियों और आतंकवादियों पर था शक

नक्सलियों और आतंकवादियों पर था शक

आरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि कई बार पटरी पर बोल्डर मिलने को लेकर उस समय नक्सलियों और आतंकवादियों पर शक था। लगातार जांच के बाद अब मामला खुला है। चार लोगों को गिरफ्तार करने के बाद उनसे हुई पूछताछ के आधार पर कुछ और पकड़े गए रेल कर्मचारियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि अधिकारियों को फंसाने के लिए ट्रेन दुर्घटना कराने की साजिश रची गई थी। आरपीएफ ने पूरे मामले से रेलवे के उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया।

केबिल चोरी में पकड़े जाने पर हुआ खुलासा

केबिल चोरी में पकड़े जाने पर हुआ खुलासा

माण्डा रोड रेलवे स्टेशन के दो किमी पूर्व पोल संख्या 767 के पास सिग्नल का 50 मीटर केबिल काट ले गए थे। इससे रात में अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बांधित हो गया था। इस मामले की जानकारी होते ही आरपीएफ नैनी के प्रभारी निरीक्षक चमन सिंह तोमर ने गुरुवार को जिगना थाना क्षेत्र के तुलापुर गांव में छापेमारी कर ओम प्रकाश व रेल कर्मचारी गणेश प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया। ओम प्रकाश ने पूछताछ में बताया कि वह मंगलवार की रात जिगना थाना क्षेत्र के बिहसड़ा गांव निवासी सूरज कुमार के साथ केबिल काटकर विंध्याचल थाना क्षेत्र के बरईबरी निवासी कबाड़ी राम मिलन को बेंच दिया था। प्रभारी निरीक्षक तोमर ने बताया कि दोनों चोर रेल कर्मी गणेश प्रसाद के इशारे पर परिचालन बाधित करने का कार्य करते थे। इन लोगों पत्थर रखकर राजधानी पलटने की साजिश रचने की बात कबूली।

Read Also: गाड़ी में सोई दो नाबालिग बहनों के साथ किया रेप, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

Comments
English summary
A railway employees conspire rail accident many times in Mirzapur, Uttar Pradesh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X