दहेज हत्या: सात महीने की गर्भवती लक्ष्मी की जिंदा जलने से हुई मौत, सालभर पहले हुई थी शादी
हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक गर्भवती नवविवाहिता महिला दहेजलोभियों की भेंट चढ़ गई है। दहेज की मांग पूरी न कर पाने पर ससुरालियों ने मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जला दिया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया है।

मामला कोतवाली लोनार इलाके के पकरी गांव का है। यहां के पुष्पेंद्र सिंह की 19 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी की आग लगने से जिंदा जलकर मौत हो गयी। बताया जाता है कि परिजन उसको उठाकर जिला अस्पताल लाये जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गयी।
ये भी पढ़ें- जिंदगी से लड़ रहे अबु बकर को चाहिये आपकी मदद

मृतका लक्ष्मी के पिता रामराज व भाई आशीष सिंह निवासी तंदौना ने बताया कि एक साल पहले उसने अपनी पुत्री का विवाह किया था और इस समय वह 7 माह की गर्भवती थी।

परिजनों ने बताया कि लक्ष्मी को दहेज की मांग को लेकर अक्सर ससुराली प्रताड़ित करते थे और उसको जिंदा जला दिया जिससे उसकी मौत हो गयी। पति, सास, ससुर पर आरोप लगाए गए हैं। एसपी विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें: बिजनौर: धर्मस्थल से लाउडस्पीकर उतारने पर तनाव, खेत में परिवारों ने लगाया तंबू
अधिक उत्तर प्रदेश समाचारView All
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!