उज्जैन न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

उज्जैन : लोकार्पण से पहले मंत्री उषा ठाकुर ने किया महाकाल लोक का निरीक्षण, व्यवस्थाओं का जाना हाल

Google Oneindia News

उज्जैन, 04 अक्टूबर : बारह ज्योतिर्लिंगों में शामिल भगवान श्री महाकालेश्वर मन्दिर परिसर के महाकाल क्षेत्र का महाकाल लोक अब नये स्वरूप में दर्शनार्थियों को दिखेगा। महाकाल लोक का लोकार्पण करने के लिये उज्जैन में 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आ रहे हैं। नवनिर्मित महाकाल लोक की तैयारियों का निरीक्षण करने के लिये पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर उज्जैन प्रवास पर आईं। निरीक्षण अवसर पर गृह एवं जेल विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ.राजेश राजौरा, संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला, संभागायुक्त संदीप यादव, आईजी संतोष कुमार सिंह, कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, नगर निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर आशीष सिंह एवं संस्कृति विभाग के राहुल रस्तोगी ने महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी।

ujjain

भगवान महाकाल का किया पूजन

पर्यटन एवं संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर ने निरीक्षण के पूर्व भगवान महाकाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। पूजा-अर्चना संजय गुरू, नवनीत शर्मा आदि ने सम्पन्न करवाई। इस अवसर पर संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव श्री शिवशेखर शुक्ला भी उपस्थित थे। नन्दी हॉल में श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर एवं प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला को भगवान श्री महाकाल की तस्वीर, दुशाला एवं प्रसाद भेंट किया। इसके पहले, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल से वीसी के माध्यम से महाकाल लोक एवं प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर उज्जैन कलेक्टर कार्यालय से मंत्री उषा ठाकुर शामिल हुई। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

11 अक्टूबर को होगा लोकार्पण

मध्य प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रथम चरण के कार्यों का लोकार्पण करने देश के प्रधानमंत्री 11 अक्टूबर को उज्जैन आकर महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे। प्रथम चरण के कार्यों में हरिफाटक ब्रिज की चौथी भुजा से आकर श्रद्धालु जैसे ही त्रिवेणी संग्रहालय पहुंचेंगे, उन्हें बाबा महाकाल के आंगन के अलौकिक दर्शन करेंगे। प्रथम चरण में महाकाल प्लाजा, महाकाल कॉरिडोर, मिडवे झोन, महाकाल थीम पार्क, घाट एवं डेक एरिया, नूतन स्कूल कॉम्पलेक्स, गणेश स्कूल कॉम्पलेक्स का कार्य पूर्ण हो चुका है। महाकाल कॉरिडोर के तहत प्रथम घटक में पैदल चलने हेतु उपयुक्त 200 मीटर लम्बा मार्ग बनाया गया है। 25 फीट ऊंची एवं 500 मीटर लम्बी म्युरल वाल बनाई गई है। यही नहीं महाकाल लोक (कॉरिडोर) में 108 शिवस्तंभ शिव की विभिन्न मुद्राओं सहित निर्मित हो चुके हैं, जो अपने आप में एक अलग ही छटा बिखेर रहे हैं। लोटस पोंड, ओपन एयर थिएटर तथा लेकफ्रंट एरिया और ई-रिक्शा व आकस्मिक वाहनों हेतु मार्ग भी पूर्ण हो चुका है। बड़े रूद्र सागर की झील में पानी भरा गया है।

ये भी पढ़े- IND vs SA : भारत के नाम हो सकता है आखिरी T20 मुकाबला, कुछ इस तरह बन रहे जीत के समीकरणये भी पढ़े- IND vs SA : भारत के नाम हो सकता है आखिरी T20 मुकाबला, कुछ इस तरह बन रहे जीत के समीकरण

Comments
English summary
Cabinet Minister Usha Thakur, Mahakal lok Launch, Ujjain, Madhya Pradesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X