क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अफगानों को जर्मनी जाने से रोक रहा तालिबान: रिपोर्ट

Google Oneindia News

कीव, 08 अगस्त। जर्मन सरकार पूर्व अफगान श्रमिकों और कई अन्य लोगों को उत्पीड़न के जोखिम से निकालने की कोशिश कर रही है, लेकिन तालिबान कथित तौर पर इन प्रयासों को रोक रहा है.

taliban blocking afghan evacuations to germany report

जर्मन समाचार पत्रिका डेर श्पीगल के मुताबिक अफगानिस्तान में जर्मन संस्थानों के हजारों पूर्व स्थानीय कर्मचारियों, राजनीतिक कार्यकर्ताओं और कलाकारों को निकालने के लिए बर्लिन की आपातकालीन योजना तालिबान के नियंत्रण से ठप हो गई है.

डेर श्पीगल में छपी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार का लक्ष्य जुलाई और मध्य सितंबर के बीच 7,700 लोगों को निकाले का था. हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई में सिर्फ 1,044 अफगानों को जर्मनी लाया जा सका और यह लक्ष्य अब यथार्थवादी नहीं लगता.

जर्मन विदेश कार्यालय ने समाचार एजेंसी डीपीए को बताया कि अफगानिस्तान से वापसी की रफ्तार काफी धीमी हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक एक "बड़ी समस्या" यह थी कि तालिबान केवल पासपोर्ट वाले नागरिकों को देश छोड़ने की अनुमति दे रहा था, हालांकि शायद ही कोई नया पासपोर्ट जारी किया जा रहा है. श्पीगल के मुताबिक तालिबान उन बसों को भी रोक रहा है जो सीमा पार से पड़ोसी देश पाकिस्तान में अफगान नागरिकों को ले जाने की कोशिश करती हैं. उन्हें तालिबान वापस जाने के लिए मजबूर कर रहा है. पिछले जून में बर्लिन और पाकिस्तान के बीच एक समझौता हुआ था, जिसके तहत पूर्व जर्मन कर्मचारियों को बिना पासपोर्ट के पाकिस्तान जाने की अनुमति है.

काबुल के गुरुद्वारे पर हमले के बाद भारत ने दिए 111 वीजा

जर्मन सरकार के आंकड़ों के मुताबिक लगभग 10,000 ऐसे अफगान अभी भी देश छोड़ने का इंतजार कर रहे हैं, जिन्हें बर्लिन ने जर्मनी लाने का वादा किया था. जर्मन विदेश मंत्री अनालेना बेयरबॉक ने जून में कहा था कि जर्मनी ने अफगानिस्तान से लगभग 21,000 लोगों बाहर निकाल लिया था जिन्हें सुरक्षा की सख्त जरूरत थी.

अफगानिस्तान से ऐसे लोगों को इटली भी बाहर निकाल रहा है जिन्हें तालिबान से खतरा है. अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद हजारों अफगान नागरिकों को निकाला गया, लेकिन तालिबान द्वारा प्रतिशोध का जोखिम उठाने वाले कई लोग पीछे छूट गए.

इटली के विदेश मंत्रालय के मुताबिक मानवीय गलियारे का उद्देश्य ''देश में अतिरिक्त शरणार्थियों को शरण देना और अफगानिस्तान में प्रताड़ित किए गए लोगों को सम्मानजनक जीवन देना है.'' इटली के विदेश मंत्रालय ने कहा कि गलियारा ईरान, पाकिस्तान और अन्य पड़ोसी देशों से 1,200 अफगान शरणार्थी को ट्रांसफर करने में मदद करेगा. विदेश मंत्रालय ने कहा कि महिलाओं और बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी.

एए/वीके (डीपीए, एएफपी)

Source: DW

Comments
English summary
taliban blocking afghan evacuations to germany report
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X