सूरत न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

तंबाकू व्यापारी की दुकान में घुसकर बदमाशों ने मारे चाकू, लेकिन हिम्मत देख बिना लूटे ही भागे

Google Oneindia News

सूरत। गुजरात में सूरत के परवत पाटिया इलाके में तंबाकू के एक थोक व्यापारी पर जानलेवा हमला हुआ। उसकी दुकान में चाकू लेकर दो बदमाश आ घुसे। उन्होंने व्यापारी पर चाकू से हमला किया और नकदी लूटने का प्रयास किया। मगर, व्यापारी ने हिम्मत न हारी, वो चीखते-चिल्लाते हुए उनका सामना करता रहा। शोर-शराबा तेज होने पर बदमाश बिना लूट मचाए ही वहां से भाग निकले। हालांकि, हमले में व्यापारी काफी घायल हो गया। बाद में स्थानीय लोगों ने घायल व्यापारी को अस्पताल पहुंचाया।

 robbers attack on a tobacco merchant in surat, but he respond them

लिम्बायत पुलिस ने घटना की जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस ने बताया कि, हमला परवत पाटिया वाटिका टाउनशिप निवासी तंबाकू व्यापारी जगदीशचंद्र नौलखा पर हुआ। बदमाशों ने चाकू के सहारे उन्हें लूटने का प्रयास किया। पुलिस को दोनों बदमाशों के फुटेज मिले हैं। उधर, पीड़ित व्यापारी जगदीशचंद्र ने बताया है कि वह मूलतः राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में स्थित दौलतगढ़ का रहने वाला है। वह परवत पाटिया चौर्यासी डेरी के पास अपने टॉबेको स्टोर पर था। तभी करीब 3 बजे दो बदमाश दुकान पर आए। जगदीशचंद्र से उन बदमाशों ने अलग-अलग ब्रांड के सिगरेट के 120 पैकेट और पान मसाला का बोरा मांगा।

वडोदरा: कलेक्टर के दफ्तर में भभकी आग, चुनावी तैयारियों में जुटे कर्मचारियों ने भागकर जान बचाईवडोदरा: कलेक्टर के दफ्तर में भभकी आग, चुनावी तैयारियों में जुटे कर्मचारियों ने भागकर जान बचाई

ग्राहक समझकर जगदीश ने अपनी दुकान के अंदर सामान लेने लगे। तभी अचानक दोनों बदमाश अंदर घुस आए। एक ने जगदीश को धक्का देकर गिरा दिया और फिर चाकू निकाल लिया। चाकू जगदीश को मारा। जिससे जगदीश के पंजे, चेहरे और कोहनी जख्मी हुईं। फिर बदमाश ने उनका मुंह दबा कर पटक लिया। इस बीच दूसरा बदमाश अलग-अलग काउन्टर खोल कर रकम खोजने लगा। हालांकि, जख्मी होने के बावजूद जगदीश ने किसी तरह खुद को उनके चुंगल से छुड़ाया और झटका देकर दुकान से बाहर निकला। शोर-शराबा होते देख लोग उधर आने लगे तो बदमाश वहां से रफ्फूचक्कर हो गए।

Comments
English summary
two robbers attack on a tobacco merchant in surat, but he respond them
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X