सूरत न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन का काम कहां तक पहुंचा? NHSRCL ने कहा- ड्राइवर लेंगे स्पेशल ट्रेनिंग

Google Oneindia News

सूरत। भारत की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना के बारे में लोगों में आए रोज चर्चा होती रहती है। यह हाईस्पीड रेल अगले साल यानी कि 2023 तक संचालित होने वाली थी, लेकिन परियोजना में कुछ बाधाओं के कारण अब इसके पूरी होने की म्याद बढ़ गई है। पहले भू-अधिग्रहण अटका, फिर कोरोना महामारी के चलते काम प्रभावित हुआ...इसके अलावा भाजपा की अगुवाई वाली सरकार ने उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली महा विकास अघाड़ी सरकार पर अड़चनें डालने का आरोप लगाया। हाल में महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के बाद उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, हमारी सरकार ने मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन के काम में तेजी लाने के लिए सभी तरह की मंजूरी दे दी हैं।

भारत की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना

भारत की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना

सरकार ने इसी महीने जुलाई के पहले हफ्ते में अचानक एक बड़ा फैसला लिया और नेशनल हाई स्पीड रेल कार्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) के प्रमुख सतीश अग्निहोत्री को बर्खास्त कर दिया। उसके पीछे उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगना था। बताया जा रहा है कि अग्निहोत्री के खिलाफ कई शिकायतें मिल रही थीं, इसलिए उन्हें हटा दिया गया। उनके बाद सरकार ने एनएचएसआरसीएल (NHSRCL) के निदेशक (परियोजना) के पद पर कार्यरत आईआरएसई के राजेंद्र प्रसाद को NHSRCL के प्रबंध निदेशक पद की जिम्मेदारी सौंप दी। अब 3 महीने वही रहेंगे।

ड्राइवर-कंडक्टर को मिलेगा विशेष प्रशिक्षण

ड्राइवर-कंडक्टर को मिलेगा विशेष प्रशिक्षण

अब बात आती है कि, फिलहाल परियोजना की क्या स्थिति है, तो ​इस बारे में नेशनल हाई स्पीड रेल कार्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) की ओर से कहा गया है कि, सभी तरह के काम प्रगति पर हैं। मसलन, एनएचएसआरसीएल ने वडोदरा में एचएसआर प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण के उद्देश्य के लिए उपयोग किए जाने वाले एचएसआर ट्रेन के प्रशिक्षण सिमुलेटरों के डिजाइन, विनिर्माण, आपूर्ति और कमीशनिंग के लिए स्वीकृति पत्र जारी किया है। एक सैंपल ट्रैक पहले ही प्रशिक्षण उद्देश्य के लिए स्थापित किया जा चुका है।

कर्मियों को प्रशिक्षित करने के लिए सिमुलेटर मिलेंगे

कर्मियों को प्रशिक्षित करने के लिए सिमुलेटर मिलेंगे

एक्सपर्ट्स का कहना है कि, प्रशिक्षण सिमुलेटर ड्राइवरों, कंडक्टरों, प्रशिक्षकों और ट्रेन/रोलिंग स्टॉक रखरखाव कर्मचारियों को हाई स्पीड ट्रेनों के ड्राइविंग सिद्धांत को समझने में मदद करेंगे। सिंगल ड्राइवर, सिंगल कंडक्टर के साथ-साथ ड्राइवर, कंडक्टर और डिस्पैचर के सामूहिक प्रशिक्षण के लिए एक साथ जानकारियां दी जा सकेंगी। वहीं, एनएचएसआरसीएल ने एक आरटीआई के जवाब में कहा है कि, बुलेट ट्रेन के हाई स्पीड रेल कॉरिडोर को 2023 तक पूरा किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

देश की पहली बुलेट ट्रेन: L&T जापानी कंपनी के साथ मिलकर बनाएगी 28 ब्रिज, 70,000 मीट्रिक टन स्टील लगेगादेश की पहली बुलेट ट्रेन: L&T जापानी कंपनी के साथ मिलकर बनाएगी 28 ब्रिज, 70,000 मीट्रिक टन स्टील लगेगा

महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के बाद तेजी आई

महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के बाद तेजी आई

जहां तक बुलेट ट्रेन के दौड़ने की बात हो तो आरटीआई के जवाब में सरकार की ओर से कहा गया है कि बुलेट ट्रेन सेवा की शुरूआत की तारीख तभी पक्की की जा सकती है, जब कोविड-19 और लॉकडाउन के प्रभाव का आंकलन पूरा हो जाए और महाराष्ट्र में भूमि अधिग्रहण के काम में तेजी आ जाए। अब चूंकि, देश कोरोना से भी उबर चुका है और महाराष्ट्र में भाजपा की अगुवाई वाली नई सरकार आ चुकी है, तो मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की ओर से इस प्रोजेक्ट को सभी तरह की मंजूरी दिए जाने का ऐलान कर दिया गया है।

भारत की पहली बुलेट ट्रेन के लिए अब तक 82% भू-अधिग्रहण, आखिर कब दौड़ेगी ये पटरी पर?भारत की पहली बुलेट ट्रेन के लिए अब तक 82% भू-अधिग्रहण, आखिर कब दौड़ेगी ये पटरी पर?

1.10 लाख करोड़ रुपए की लागत आएगी

1.10 लाख करोड़ रुपए की लागत आएगी

यह परियोजना हजारों करोड़ की लागत से पूरी होगी, जो कि भारत की सबसे बड़ी परियोजनाओं में से एक है। इस परियोजना को 2023 तक परवान चढ़ना था, और इसकी लागत 1.10 लाख करोड़ रुपए निर्धारित की गई थी। हाल ही में दायर एक आरटीआई के जवाब में बताया गया है कि, इसपर 1.10 लाख करोड़ रुपए में से 26,872 करोड़ रुपए अबतक खर्च हो चुके हैं। जापान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस परियोजना की अनुमानित लागत 1,10,000 करोड़ रुपये है, जिसमें से 88,000 करोड़ रुपये की फंडिंग जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी कर रही है।

देश की पहली बुलेट ट्रेन का रूट क्लीयर, L&T बनाएगी 237 KM हाई स्पीड कॉरिडोर, यह अब तक का सबसे बड़ा सिंगल आर्डरदेश की पहली बुलेट ट्रेन का रूट क्लीयर, L&T बनाएगी 237 KM हाई स्पीड कॉरिडोर, यह अब तक का सबसे बड़ा सिंगल आर्डर

ट्रेन कब तक दौड़ेगी, कितना किराया होगा?

ट्रेन कब तक दौड़ेगी, कितना किराया होगा?

बुलेट ट्रेन चलने को लेकर भारत के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पिछले महीने कुछ संभावनाएं जाहिर की थीं। जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि, लोग कब तक देश की पहली बुलेट ट्रेन में सफर कर पाएंगे। अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि मुंबई-अहमदाबाद वाली बुलेट ट्रेन 2026 तक दौड़ सकती है। वहीं, इसका किराया फर्स्ट एसी के समान हो सकता है। उन्होंने कहा कि इसका जो भी किराया होगा वो आम लोगों की पहुंच में होगा।

English summary
Mumbai ahmedabad bullet train: NHSRCL Updates about India's high speed rail project, Know the current status of bullet train
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X