सूरत न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सूरत में बढ़ रहे ब्लैक फंगस वाले मरीज, एक ही हॉस्पिटल में म्यूकोरमाइकोसिस के ऑपरेशन 400 पार

Google Oneindia News

सूरत। गुजरात में कोरोना महामारी से सर्वाधिक प्रभावित सूरत जिले के लोग अब ब्लैक फंगस (म्यूकोरमाइकोसिस) का ज्यादा शिकार हो रहे हैं। यहां सूरत न्यू सिविल हॉस्पिटल में ऐसे मरीजों के ऑपरेशन का आंकड़ा 400 को पार कर गया है। जिनमें से 158 मेजर ऑपरेशन हुए, जिसमें 19 की आंख तथा 30 से अधिक मरीजों के जबड़े निकालने पड़े। बीते गुरुवार की बात की जाए तो म्यूकोरमाइकोसिस के 3 नए मरीज और भर्ती हुए। इनके अलावा 8 मरीज स्वस्थ हुए।

mucormycosis black fungus

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, फिलहाल सूरत के दोनों सरकारी अस्पतालों में 57 मरीज भर्ती हैं। अब तक 472 मरीजों का ऑपरेशन किया गया है। न्यू सिविल में एक और स्मीमेर अस्पताल में बुधवार को दो नए मरीज भर्ती हुए। ईएनटी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. आनंद कुमार ने बताया कि, जिले में अब तक म्यूकोरमाइकोसिस के बहुत से मरीज मिल चुके हैं। फिलहाल यह संख्या घट रही है। मरीजों की संख्या घटने के बाद अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों के कई वार्ड बंद किए हैं। हाल में एक वार्ड में ही मरीज भर्ती है।

गुजरात: यह हॉस्पिटल दे रहा म्यूकोरमाइकोसिस पीड़ितों को 1-1 लाख रु. आर्थिक सहायता, अब तक 50 को दी जा चुकीगुजरात: यह हॉस्पिटल दे रहा म्यूकोरमाइकोसिस पीड़ितों को 1-1 लाख रु. आर्थिक सहायता, अब तक 50 को दी जा चुकी

आनंद कुमार ने बताया कि, अब तक न्यू सिविल में 401 म्यूकोरमाइकोसिस मरीजों का ऑपरेशन किया गया है। जिसमें 158 मेजर तथा अन्य माइनर ऑपरेशन शामिल हैं। जिसमें भी 19 मरीजों के आंख निकालने का ऑपरेशन किया गया। वहीं, 30 से ज्यादा मरीजों के जबड़े निकालने का ऑपरेशन किया गया। बुधवार को भी एक मरीज का ऑपरेशन किया गया।

गुजरात: स्वास्थ्य विभाग का दावा- ढाई महीने बाद पहली बार 1415 से कम कोरोना मरीज मिले, लगातार 29वें दिन ठीक होने वालों की संख्या ज्यादागुजरात: स्वास्थ्य विभाग का दावा- ढाई महीने बाद पहली बार 1415 से कम कोरोना मरीज मिले, लगातार 29वें दिन ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा

mucormycosis black fungus

बहुत ​महंगा है इस रोग का इलाज
सूरत के किरण अस्पताल के मथुर सवाणी ने कहा कि, सूरत शहर के अलावा राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों से रोगी आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि, म्यूकॉरमाइकोसिस के मरीजों को रोजाना लगने वाले इंजेक्शन की कीमत ही 30 से 35 हजार रुपए होती है। इसके अलावा अस्पताल के दूसरे खर्च भी शामिल होते हैं। कुल मिलाकर, ब्लैक फंगस का इलाज काफी महंगा है, जिससे साधारण रोगी की कमर टूट जाती है। इसलिए, हमारे यहां इलाज खर्च दे पाने में अक्षम रोगियों के लिए एक-एक लाख रुपए सहायता राशि देने का निर्णय लिया गया।''

Comments
English summary
Patients of black fungus increasing in Surat, mucormycosis operation crossed the number of 400 in new civil hospital
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X