कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद भी कुछ नहीं बदला, हम पहले कहीं बेहतर थे...हम हार गए हैं- गुलाम नबी आजाद
नई दिल्ली, 24 अक्टूबर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने रविवार को दिल्ली में कश्मीर को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'हमसे कहा गया था कि आर्टिकल 370 के हटने के बाद जम्मू-कश्मीर बदल जाएगा। उसके विकास, अस्पताल और बेरोजगारी पर ध्यान दिया जाएगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो रहा है। हकीकत ये है कि जब राज्य को विभिन्न मुख्यमंत्रियों द्वारा शासित किया जा रहा था तब हम कहीं बेहतर थे। हम बुरी तरह हार चुके हैं। राज्य के दो हिस्सों में बंटने के बाद हम बुरी तरह हारे हैं। विधानसभा भंग होने के बाद हम बुरी तरह हार गए हैं।'

अपने बयान से पलटते दिखे आजाद
बता दें कि शनिवार को गुलाम नबी आजाद ने एक चैनल पर कहा था कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद कम हुआ है। वहीं आज गुलाम नबी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की स्थिति में आर्टिकल 370 के हटने के बाद कोई सुधार नहीं हुआ है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी गुलाम नबी आजाद के दावे के विपरित बयान दिया था। राहुल गांधी ने एक ट्वीट कर कहा था, 'कश्मीर में हिंसा की घटनाएँ बढ़ती जा रही हैं। आतंकवाद ना तो नोटबंदी से रुका ना धारा 370 हटाने से- केंद्र सरकार सुरक्षा देने में पूरी तरह असफ़ल रही है। हमारे कश्मीरी भाई-बहनों पर हो रहे इन हमलों की हम कड़ी निंदा करते हैं व मृतकों के परिवारों को शोक संवेदनाएँ भेजते हैं।'
यह भी पढ़ें: बिना अंगों के पैदा हुए बेटे को थामे एक पैर वाले पिता की फोटो ने जीता प्रथम पुरस्कार
जम्मू-कश्मीर की तीन दिवसीय यात्रा पर अमित शाह
बता दें कि गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह जम्मू-कश्मीर की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। यात्रा के दूसरे दिन एक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को दरकिनार करना अब बीती बात हो गई है। अब यहां विकास की जो गाथा लिखी जा रही है उसे कोई नहीं रोक सकता। शाह ने कहा कि घाटी से पूरी तरह आतंकवाद का खात्मा किया जाएगा।