श्रीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

90 वर्षीय बुजुर्ग की जीवनभर की कमाई लेकर चंपत हुए लुटेरे, IPS अधिकारी ने अपनी जेब से दिए 1 लाख रुपए

श्रीनगर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने एक ऐसा काम किया है, जिससे उनकी चारों तरफ वाहवाही हो रही है। जिस खाकी वर्दी से लोगों का भरोसा उठता जा रहा है, उस वर्दी के प्रति उन्होंने लोगों में भरोसा जगाने का काम किया है।

Google Oneindia News

श्रीनगर, 15 नवंबर। श्रीनगर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने एक ऐसा काम किया है, जिससे उनकी चारों तरफ वाहवाही हो रही है। जिस खाकी वर्दी से लोगों का भरोसा उठता जा रहा है, उस वर्दी के प्रति उन्होंने लोगों में भरोसा जगाने का काम किया है। दरअसल कुछ लुटेरे सड़क किनारे चना बेचकर अपना पेट पालने वाले 90 वर्षीय बुजुर्ग की जीवनभर की जमापूंजी लेकर चंपत हो गए, ऐसे में आईपीएस संदीप ने अपनी जेब से पैसे देकर बुजुर्ग की मदद की।

रहमान की आपबीती सुन पिघल गया एसएसपी संदीप का दिल

रहमान की आपबीती सुन पिघल गया एसएसपी संदीप का दिल

दरअसल मामला जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर का है जहां एक 90 वर्षीय बुजुर्ग की जीवनभर की जमापूंजी (1 लाख रुपए) लुटेरों ने लूट ली। सड़क किनारे चने बेचने वाले अब्दुल रहमान ने यह रकम अपने अंतिम संस्कार के लिए जमा कर रखी थी, लेकिन लुटेरों ने उस बुजुर्ग की उम्र का भी लिहाज नहीं किया और उसके सारे पैसे लेकर चंपत हो गए। यही नहीं उन्होंने रहमान की पिटाई भी की।

बता दें कि अब्दुल रहमान श्रीनगर में अकेले रहते हैं और बोहरी कदल चौराहे पर उबले हुए चने बेचते हैं। जब सोशल मीडिया के माध्यम से एसएसपी संदीप को उनके साथ हुई घटना का पता चला तो उनका दिल पिघल गया। उन्होंने बिना देरी किए स्टेशन हाउस ऑफिसर के हाथों रहमान के घर अपनी जेब से 1 लाख रुपए भिजवाए। ताकि लुटेरों का पता लगाने और पैसों की वसूली होने तक रहमान इन पैसों से अपना ख्याल रख सकें।

 खो जाने के डर से हमेशा पैसों को अपने पास रखते थे रहमान

खो जाने के डर से हमेशा पैसों को अपने पास रखते थे रहमान

एसएसपी संदीप चौधरी ने बताया कि अब्दुल रहमान पैसे गुम हो जाने के डर से उन्हें हमेशा अपने पास रखते थे। उन्होंने कहा कि जब रहमान तक पैसे पहुंचाए गए तो उन्हें बहुत खुशी हुई। हम लुटेरों की तलाश कर रहे हैं।

सज्जाद लोन ने ट्वीट कर की एसएसपी संदीप की प्रशंसा

सज्जाद लोन ने ट्वीट कर की एसएसपी संदीप की प्रशंसा

जम्मू और कश्मीर पीपुल्स कांफ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने एसएसपी संदीप चौधरी की प्रशंसा में ट्वीट करते हुए कहा कि पुलिस अधिकारी ने रहमान को अपनी जेब से एक लाख रुपए दिए जिससे विक्रेता के चेहरे पर मुस्कान आ गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खबर है कि एसएसपी संदीप समेत कई पुलिस अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक पुलिस अधिकारी द्वारा लूटे गए एक बूढ़े व्यक्ति की मदद करना एक अनूठा और नेक कदम है। महान कार्य।

सोशल मीडिया पर जमकर हो रही संदीप की प्रशंसा

सोशल मीडिया पर जमकर हो रही संदीप की प्रशंसा

देश की खाकी वर्दी पर इतने दाग हैं कि हर कोई पुलिस वालों के पास जाने से भी डरता है। ऐसे में यदि कोई पुलिस वाला नेक काम कर दे तो उसकी प्रशंसा होना लाजमी है। संदीप चौधरी की भी सोशल मीडिया पर लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा संदीप चौधर को सलाम। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- देश को ऐसे पुलिस वालों की सख्त जरूरत है।

English summary
IPS Sandeep Chaudhary gave 1 lakh rupees to 90 year old man who was the victim of robbery
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X