क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यूएस ओपन: जीत के जश्न में महिला खिलाड़ी के साथ पिता ने तोड़ी मर्यादा, सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा

Google Oneindia News

अमेरिका। हर टेनिस खिलाड़ी का सपना होता है कि वह ग्रैंड स्लैम खेले और दुनिया में उसका नाम हो। लेकिन एक महिला खिलाड़ी की यूएस ओपेन में एंट्री चर्चा में तो आई लेकिन यह मैच या खेल को लेकर नहीं है। चेक की रहने वाली 16 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी के क्वालीफाइंग मैच जीतने के बाद जश्न के दौरान उसके पिता और कोच ने जो कुछ किया उस वजह से वह चर्चा में हैं और इसकी सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है।

पिता के साथ जश्न का वीडियो वायरल

पिता के साथ जश्न का वीडियो वायरल

16 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी सारा बेजलेक का यूएस ओपन के दौरान अपने पिता और कोच के साथ जश्न मनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे यूजर घटिया और अनुचित बताते हुए आलोचना कर रहे हैं। बेजलेक ने अपने पहले ग्रैंड स्लैम में क्वालीफाई करने के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए हीथर वॉटसन को हरा दिया था।

क्वालीफाइंग मैच में जीत के बाद की घटना

क्वालीफाइंग मैच में जीत के बाद की घटना

हालांकि वह इस मैच के प्रदर्शन के लिए नहीं बल्कि मैच के बाद होने वाला जश्न था जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। अमेजन प्राइम पर प्रसारित किए गए इस मैच के प्रसारण में विश्व रैंकिंग नंबर 194 खिलाड़ी ने मैच के बाद अपने प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी से हाथ मिलाती है और इसके बाद वह प्रशंसकों के सामने से होती हुई एक शख्स के पास पहुंचती है। रिपोर्ट के मुताबिक जो उसके पिता हैं।

पिता ने तोड़ी मर्यादा

पिता ने तोड़ी मर्यादा

यहां पहुंचने के बाद जीत के जश्न में सारा अपने पिता से मिलती हैं तो वो उनके गले लगती हैं। इसके बाद पिता बेटी को गले लगाने के बाद शाबासी के अंदाज में उसके हिप पर थपकी मारते हैं। ये कई बार होता है। इसके बाद वह चेहरे पर किस करते हैं और फिर खिलाड़ी आगे बढ़ती है। ये पूरा वाकया कैमरे पर रिकॉर्ड होता रहता है।

कोच ने भी 'अनुचित' तरीके से छुआ

कोच ने भी 'अनुचित' तरीके से छुआ

इसके बाद खिलाड़ी आगे दूसरे शख्स की तरफ बढ़ती है जो उनका कोच बताया जा रहा है। वह भी 16 वर्षीय खिलाड़ी के साथ वही व्यवहार दोहराता है जैसा खिलाड़ी के पिता ने किया था। गले लगते हुए पीछे हिप पर थपकी मारता है। घटना का वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर का गुस्सा फूट पड़ा और इस व्यवहार की कड़ी आलोचना की जा रही है।

सोशल मीडिया पर फूटा यूजर का गुस्सा

एक यूजर ने लिखा "16 साल की लड़की को उसके बट पर इस तरह छूने का कोई कारण नहीं है। यह अनुचित से भी ज्यादा अनुचित है। जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता गया यह और भी खराब होता गया।" एक अन्य ने कहा "डब्ल्यूटीए (विश्व टेनिस एसोसिएशन) को इन पर गौर करने की जरूरत है, खासकर जब से ये युवा लड़कियां बहुत कम उम्र से पुरुषों की यात्रा कर रही हैं। हालांकि आप यह कह सकते हैं कि यह डैड या डब्ल्यूटीवी है, लेकिन क्या आपके पिताजी आपके बट को इस तरह छूते हैं।"

यूजर कर रहे मामले पर एक्शन की मांग

एक यूजर ने लिखा डरावना कहना इसे बताने का एक तरीका हो सकता है लेकिन आपराधिक कहना ज्यादा सही होगा। (और जो लोग ये सोच रहे हैं कि यह उतना बुरा नहीं है क्योंकि यह उसका पिता है, यह और विचलित करने वाला है।) इसे रिपोर्ट किए जाने की जरूरत है। एक महिला यूजर ने लिखा यह बहुत ही अनुचित है भले ही वह शख्स उसका पिता/कोच या कोई भी हो।"

'मेरी जर्सी में हाथ डाला और...' यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव आनंदेश्वर पांडेय पर महिला खिलाड़ी का आरोप 'मेरी जर्सी में हाथ डाला और...' यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव आनंदेश्वर पांडेय पर महिला खिलाड़ी का आरोप

Comments
English summary
us open 16 year woman tennis player celebration with father uproar social media
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X