क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Pro kabaddi league: एकतरफा मैच में बंगाल वॉरियर्स ने बेंगलुरु को हराया, रेफरी के फैसले पर हुआ विवाद

Google Oneindia News

Pro kabaddi league के 14वें मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स का मुकाबला बेंगलुरु बुल्स से था। इस एकतरफा मैच में बंगाल वॉरियर्स ने अपनी तीसरी जीत दर्ज कर दी। बंगाल वॉरियर्स ने बेंगलुरु बुल्स को इस मुकाबले में 42-33 के अंतर से हरा दिया। यह मैच एकतरफा इसलिए हो गया था, क्योंकि बंगाल वॉरियर्स ने पहले हाफ से ही बढ़त बनाना शुरू कर दिया था। पहले हाफ के बाद बंगाल वॉरियर्स 15-14 से आगे थे। हालांकि मैच का पहला पॉइंट बेंगलुरु बुल्स ने हासिल किया था। बेंगलुरु बुल्स को मैच के पहले ही मिनट और पहली ही रेड में एक पॉइंट मिल गया था।

PKL 2022

वहीं पहले हाफ की शुरुआत में पूरी तरह से डिफेंस का बोलबाला देखने को मिला। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है बेंगलुरु बुल्स ने अपना पहला रेड पॉइंट मैच के 8वें मिनट में हासिल किया। बंगाल वॉरियर्स के लिए गिरीश एर्नाक, तो बेंगलुरु बुल्स के लिए अमन ने जबरदस्त डिफेंस दिखाया। अमन ने मनिंदर सिंह को तीन बार आउट करते हुए उन्हें खाता ही खोलने नहीं दिया।

बंगाल के कप्तान मनिंदर ने 17.5 मिनट में बोनस के जरिए मैच में अपना खाता खोला। मनिंदर ने 19वें मिनट में बेंगलुरु बुल्स के दोनों कवर को आउट किया और फिर गिरीश ने नीरज को आउट करते हुए मोमेंटम बंगाल की तरफ कर दिया। यहीं से बंगाल की टीम को लीड मिलती चली गई। हालांकि इस मैच में रेफरी का एक फैसला विवाद की वजह बन गया।

क्या था वो फैसला?

दरअसल, पहले हाफ में बढ़त बनाने के बाद बंगाल वॉरियर्स का अटैकिंग गेम दूसरे हाफ में भी जारी था। बेंगलुरु बुल्स के ऊपर दूसरे हाफ की शुरुआत में ऑल-आउट का खतरा मंडरा रहा था और इस बीच मनिंदर सिंह ने मैच में पहली बार अमन को आउट किया। शुभम शिंदे के सेल्फ आउट होने के कारण बेंगलुरु एक बार तो खुद को बचाने में कामयाब हुई और उन्होंने खुद भी एक पॉइंट की लीड हासिल की। मनिंदर सिंह 23वें मिनट में अपनी रेड में विकास और भरत को आउट करते हुए मैच में पहली बार ऑल-आउट किया। रेफरी का भरत को सेल्फ आउट देना थोड़ा विवादित फैसला रहा, क्योंकि रिव्यू में दिख रहा था कि वो आउट नहीं थे।

Comments
English summary
pro kabaddi league 2022: bengal warriors beat bengaluru bulls
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X