Nikhat Zareen: क्या आप जानते हैं 'निकहत 'और 'जरीन' का मतलब? गोल्ड ने सोना जीतकर खुशबू फैला दी जीत की
नई दिल्ली, 20 मई। भारतीय महिला बॉक्सर निकहत जरीन इस वक्त खबरों से लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, उन्होंने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड जीतकर सफलता का स्वर्णिम इतिहास लिखा है। आपको बता दें कि निकहत जरीन वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली पांचवी भारतीय महिला बॉक्सर है। इससे पहले मैरी कॉम (2002, 2005, 2006, 2008, 2010 ,2018), सरिता देवी (2006), जेनी आरएल (2006) और लेख केसी (2006) ये खिताब अपने नाम कर चुकी हैं।

निकहत ने जीता सोना
आपको बता दें कि निकहत ने IBA महिला वर्ल्ड चैंपियनशिप के 52 किग्रा कैटेगरी में थाईलैंड की जिटपॉन्ग जुटामस को 5-0 से हराकर गोल्ड मेडल जीता है। इस जीत के बाद से निकहत को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। सोशल मीडिया पर भारत की इस जरीन बेटी को लोग दिल खोलकर दुआएं दे रहे हैं। इसी बीच एक बहुत ही खूबसूरत बात भी सामने आई है, दरअसल सोशल मीडिया पर लोगों ने 'निकहत जरीन' के नाम के बारे में भी जिक्र किया है और उन्हें उनके नाम के अनुरूप ही बताया है।

'निकहत' एक सूफी शब्द है
दरअसल 'निकहत' एक सूफी शब्द है जिसका अर्थ होता है 'सुगंध', 'खुशबू' या 'महक' जबकि 'जरीन' का अर्थ होता है ' स्वर्ण यानी की गोल्ड' इसलिए लोगों ने निकहत को उनके नाम के अनुरूप बता दिया है क्योंकि आज एक 'गोल्ड' ने 'सोना' जीतकर जीत की खुशबू जो फैला दी है, जिस पर हर भारतीय को नाज है।

25 साल की निकहत जरीन
आपको बता दें कि 25 साल की निकहत जरीन का जन्म तेलंगाना के निजामाबाद में 14 जून 1996 को हुआ था। मात्र 13 साल की उम्र से बॉक्सिंग करने वाली निकहत अपना आदर्श आइकॉन मैरिकॉम को मानती हैं, उनकी दो बड़ी बहनें हैं, जो कि डॉक्टर हैं।
कोहली- राशिद की हुई मुलाकात तो याद आया पुराना किस्सा, जब लोगों ने खोजा था 'खान' की पत्नी का नाम

पिता मुहम्मद जमील अहमद से मिली शिक्षा
आपको जानकर हैरत होगी तो निकहत को बॉक्सिंग की बेसिक शिक्षा अपने पिता मुहम्मद जमील अहमद से ही मिली थी। मात्र 15 साल की उम्र में निकहत ने इंडिया को पहला इंटरनेशनल मेडल दिलाया था।

पुरस्कारों की लिस्ट
- 2011 महिला जूनियर और युवा विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता।
- 2014 यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीता।
- 2014 नेशंस कप इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता।
- 2015 16वीं सीनियर वुमन नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता।
- 2019 थाईलैंड ओपन इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में रजत पदक जीता।
- 2019 स्ट्रैंड्जा मेमोरियल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता।
- 2022 स्ट्रैंड्जा मेमोरियल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में जरीन ने स्वर्ण पदक जीता।
- 2022 महिला विश्व चैंपियनशिप 52 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।

ब्रांड एंडोर्समेंट
- निकहत जरीन ने एडिडास की ब्रांड एंडोर्समेंट है।
- निकहत जरीन Target Olympic Podium Scheme of Sports Authority of India की भी मेंबर हैं