क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ISL 2022 : नॉर्थईस्ट ने दर्ज की जीत, बेंगलुरू की मुश्किलें बढ़ाई

Google Oneindia News

गोवा : नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने शुक्रवार को हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 में दस मैचों से चली आ रही जीत से अपनी दूरी को खत्म करते हुए बेंगलुरू एफसी की पार्टी खराब कर दी है। हाईलैंडर्स ने फतोर्डा स्थित पंडित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए लीग मुकाबले में पूर्व चैम्पियन बेंगलुरू एफसी को 2-1 से हरा दिया। नार्थईस्ट के लिए राइट-बैक के रूप में खेल रहे मिडफील्डर जो जोहरलियाना की टीम के पहले गोल में सहायता प्रदान करने और शानदार प्रदर्शन के लिए हीरो ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया।

ISL 2022

लम्बे इंतजार के बाद मिली अपनी तीसरी जीत से नॉर्थईस्ट एक स्थान की छलांग लगाकर 11 टीमों की अंक तालिका में 10वें स्थान पर आ गई है। कोच खालिद जमील की टीम 18 मैचों तीन जीत और चार ड्रा से 13 अंक बटोर चुकी है। वहीं, अपनी छठी हार के कारण बेंगलुरू की सेमीफाइनल की राह थोड़ी और मुश्किल हो गई है। हालांकि इस हार के बावजूद जर्मन कोच मार्को पेज़ैउओली की टीम छठे स्थान पर बनी हुई है। बेंगलुरू के पास 16 मैचों से 23 अंक हैं।

यह भी पढ़ें- उम्र की हेराफेरी में फंसा अंडर -19 विश्व कप का स्टार, CSK ने 1.50 करोड़ में खरीदा था

मैच का पहला गोल 66वें मिनट में आया, जब क्लिटन सिल्वा ने बेंगलुरू एफसी को 1-0 की बढ़त दिला दी। बाएं फ्लैंक से बने एक हमले में दानिश फारुख ने गोललाइन के करीब से नियर पोस्ट की तरफ क्रॉस डाला, जिसे ब्राजीली स्ट्राइकर ने आगे दौड़कर दाहिने पैर से गोलपोस्ट के अंदर डाल दिया जबकि नॉर्थईस्ट के गोलकीपर मिरशाद मिचु को गेंद को रोकने का कोई अवसर नहीं मिला। 74वें मिनट में डेशोर्न ब्राउन ने हैडर से गोल करके नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। दाहिने फ्लैंक पर गेंद लेने के बाद मिडफील्डर जो जोहरलियाना ने एक फ्लोटेड क्रॉस डाला और जमैकन स्ट्राइकर ने हैडर से गेंद को गोलजाल के अंदर पहुंचा दिया जबकि गोलकीपर लारा शर्मा गेंद को देखते रह गए।

80वें मिनट में स्थानापन्न फॉरवर्ड लालदानमाविया राल्टे के गोल से नॉर्थईस्ट यूनाइटेड 2-1 की बढ़त पर आ गई। ब्राजीली स्थानापन्न फॉरवर्ड मार्सेलो परेरा बॉक्स के अंदर बायी तरफ से तेजी से घुसे और अपने साथ लगे डिफेंडर को पीछे छोड़ते हुए उन्होंने लेफ्टर शॉट से सेकेंड पोस्ट की तरफ निशाना साधा लेकिन गोलकीपर लारा शर्मा ने स्ट्रेच करते हुए दाहिने पैर से बचाव जरूर किया। लेकिन लालदानमाविया ने डिफ्लेक्शन पर आई गेंद को राइट फुटर से टैप करके गोलपोस्ट की तरफ भेज दिया।

मैच का पहला हाफ गोलरहित रहा, क्योंकि दोनों टीमें गोल करने के अवसरों को भुनाने में विफल रही। धीमी शुरुआत करने के बाद नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने बेहतर खेल दिखाया और वो तीन मौकों पर गोल करने से चूकी, जब इमरान खान का हैडर गोलपोस्ट के बगल से निकल गया। उसके बाद डेशोर्न ब्राउन का शॉट क्रॉसबार से टकराया। और फिर हेर्नांन सैनटेना ने गोलकीपर लारा शर्मा को बचाव करने पर मजबूर किया। वहीं, बेंगलुरू एफसी ने मैच की शुरुआत में बेहतर नजर आई और गेंद पर नियंत्रण भी उसके पास रहा। उसने मौके भी अधिक बनाए, लेकिन उसके खिलाड़ी अच्छी फिनिशिंग नहीं कर सके। इस कारण मध्यांतर के समय स्कोर 0-0 रहा। इस परिणाम के बाद सीजन में दोनों टीमों के बीच मुकाबलों में पलड़ा बराबरी पर रहा। क्योंकि पिछली बार पहले चरण में जब ये दोनों टीमें भिड़ी थीं, तो बेंगलुरू ने हाई स्कोरिंग मैच 4-2 से जीता था।

Comments
English summary
ISL 2022: NorthEast registers victory, increases troubles for Bengaluru
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X