क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ISL 2022 : जमशेदपुर ने ईस्ट बंगाल को 1-0 से हराया, अंक तालिका में टाॅप पर पहुंचा

Google Oneindia News

गोवा: ईशान पंडिता के हैडर ने एससी ईस्ट बंगाल की मजबूत डिफेंस को भेद डाला। इस स्थानापन्न फॉरवर्ड के गोल की मदद से जमशेदपुर एफसी ने मंगलवार को बैम्बोलिन स्थित जीएससी एथलेटिक स्टेडियम में खेले गए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 के लीग मुकाबले में एससी ईस्ट बंगाल को 1-0 से हरा दिया। इस जीत के साथ कोच ओवन कोयले की टीम लीग लीडर बन गई है।

ISL

जमशेदपुर 11 मैचों से 19 अंक लेकर तालिका में चौथे से शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है। उसने पांच मैच जीते हैं और चार ड्रा खेले हैं। वहीं, कोच रेनेडी सिंह की रेड एंड गोल्ड ब्रिगेड जी-जान लगाने के बावजूद हार से नहीं बच सकी। ईस्ट बंगाल पांचवीं हार के बाद 11 टीमों की अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर बनी हुई है। ये टीम अपने खेले 11 मैचों से छह ड्रा खेलकर छह अंक ही जुटा सकी है। जमशेदपुर के स्कॉटिश फॉरवर्ड ग्रेग स्टीवर्ट को टीम की जीत में भूमिका निभाने के लिए हीरो ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया।

यह भी पढ़ें- IND vs SA 3rd Test : अकेले डटे रहे कोहली, रबाडा पड़ गए भारी, ऐसा रहा पहले दिन का खेल

88वें मिनट में गतिरोध टूटा, जब मैच का पहला गोल आया। स्थानापन्न खिलाड़ी ईशान पंडिता ने हैडर से गोल करके जमशेदपुर को 1-0 की बढ़त दिलाई। निर्धारित समय से दो मिनट पहले टीम को 12वीं कॉर्नर किक मिली और बाएं फ्लैंक से ग्रेग स्टीवर्ट की लेफ्ट फुटर किक फर्स्ट पोस्ट पर ईशान के पास पहुंची और उन्होंने हैडर से गेंद को फ्लिक करके गोलपोस्ट के अंदर डाल दिया।

इससे पहले दूसरे हाफ में जमशेदपुर की तरफ से केवल पांच ही शॉट टारगेट पर रहे जिनमें से ऑस्ट्रेलियाई फॉरवर्ड जॉर्डन मरे के लगे दो शॉट पर गोल होते-होते रह गए। ईस्ट बंगाल को 52वें मिनट में भाग्य का साथ मिला, जब जमशेदपुर एफसी के जॉर्डन मरे का हैडर क्रॉसबार से टकरा गया और गोल नहीं हो सका। इसके बाद मरे के शॉट को गोलकीपर अरिंदम ने रोक दिया।

गोलरहित पहला हाफ नीरस रहा। इस दौरान जमशेदपुर का दबदबा रहा लेकिन उसके फॉरवर्ड निशाने पर शॉट नहीं लगा सके। हालांकि उसने सात कॉर्नर किक अर्जित की। लिहाजा, दोनों तरफ से गोल नहीं हो सका, क्योंकि ईस्ट बंगाल की टीम पूरे समय तक रक्षात्मक आवरण ओड़े रही और उसकी बैकलाइन ने अपना काम बखूबी किया। हालांकि रेड एंड गोल्ड ब्रिगेड ने काउंटर अटैक की कोशिश जरूर की लेकिन वो प्रभाव छोड़ने में विफल रही। दोनों गोलकीपरों जमशेदपुर के पवन कुमार और ईस्ट बंगाल के अरिंदम भट्टाचार्य को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी। इस तरह दोनों टीमें 0-0 के स्कोर पर हाफ टाइम ब्रेक पर गईं।

Comments
English summary
ISL 2022: Jamshedpur beat East Bengal 1-0, reach the top of the points table
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X