
ISL 2022-23: एफसी गोवा को 2-0 से हराकर बेंगलुरू एफसी ने लगातार चार हार का सिलसिला तोड़ा
गोवा, 26 नवंबर: बेंगलुरू एफसी ने शनिवार को हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2022-23 में लगातार चार हार का सिलसिला तोड़ दिया है। बेंगलुरू एफसी ने गोवा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हीरो आईएसएल 2022-23 के मैचवीक 8 मुकाबले में मेजबान एफसी गोवा को 2-0 से हरा दिया। बेंगलुरू एफसी की जीत में स्पेनिश अटैकिंग मिडफील्डर जेवियर हर्नांडेज (27वें व 57वें मिनट में) ने दोनों गोल दागे। जेवियर हर्नांडेज को गोल करने के अलावा डिफेंस में भी मदद करने के लिए हीरो ऑफ द मैच घोषित किया गया।

अपनी दूसरी जीत के बाद कोच साइमन ग्रेसन के ब्लूज अंक तालिका में दसवें से आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। बेंगलुरू एफसी सात मैचों में दो जीत, एक ड्रा और चार हार से सात अंक जुटा चुकी है। वहीं, मुख्य कोच कार्लोस पेना के गौर्स अपनी तीसरी हार के बावजूद चौथे स्थान पर बने हुए हैं। एफसी गोवा के सात मैचों में चार जीत और तीन हार से 12 अंक हैं।
मैच का पहला गोल 27वें मिनट में आया, जब जेवियर हर्नांडेज के गोल से बेंगलुरू एफसी 1-0 की शुरुआती बढ़त पर आ गई। भारतीय मूल के फिजी के स्ट्राइकर रॉय कृष्णा ने सेंटर सर्किल पर एफसी गोवा के डिफेंडर अनवर अली से गेंद छीनने के बाद आगे की तरफ दौड़ लगाए और फिर बॉक्स के ठीक बाहर से दाहिनी तरफ हर्नांडेज को पास दिया। हर्नांडेज ने सेकेंड पोस्ट की तरफ दाहिनी पैर से शॉट लगाया और गोलकीपर धीरज मोइरांगथेम अपने ऊपर से जाती गेंद को गोलजाल में उलझने से रोक नहीं सके।
ISL 2022-23: अपने घर पर जमशेदपुर एफसी का ईस्ट बंगाल एफसी के खिलाफ मुकाबला
57वें मिनट में जेवियर हर्नांडेज ने एक जवाबी हमले में अपना दूसरा गोल करके बेंगलुरू एफसी की बढ़त को 2-0 कर दिया। विंगर उदांता सिंह अपने पेनल्टी बॉक्स से खतरे को खत्म करते हुए गेंद लेकर तेजी से दौड़े और सेंटर सर्किल से थोड़ा से आगे उन्होंने गेंद को चिप करके थ्रू-पास पास खिलाया और पीछे से दौड़ कर आ रहे हर्नांडेज ने अपनी गति से डिफेंसिव मिडफील्डर प्रिंस्टन रेबेलो को छकाया और फिर बॉक्स के अंदर दाहिनी तरफ जाते हुए गोलकीपर धीरज को भी डॉज देने के बाद गेंद को दाहिने पैर से सही दिशा दिखा दी।
यह दोनों टीमों के बीच हीरो आईएसएल में 12 मुकाबला था और ब्लूज ने आज छठी जीत दर्ज की हैं, जबकि गौर्स ने केवल तीन बार जीत हासिल की है। दोनों के बीच तीन मैच ड्रा रहे हैं।