
FIFA World Cup: यूएसए के खिलाफ मैच से पहले नीदरलैंड्स की टीम 'फ्लू' की चपेट में, 10 से ज्यादा खिलाड़ी संक्रमित

Netherlands vs USA Match in FIFA फीफा वर्ल्ड कप 2022 में आज से नॉकआउट मुकाबले शुरू हो रहे हैं। आज राउंड ऑफ 16 में नीदरलैंड्स का मुकाबला यूएसए से है, जबकि दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना के बीच है। बात करें पहले मैच की तो नीदरलैंड्स और यूएसए के बीच यह मुकाबला दोहा के स्टेडियम में खेला जाएगा। फीफा विश्व में तीन बार की रनरअप रही नीदरलैंड्स के लिए मैच से पहले मुश्किलें बढ़ गई हैं। महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले नीदरलैंड्स के खिलाड़ियों के बीमार होने की जानकारी है।
प्रैक्टिस सेशन में शामिल नहीं हुए खिलाड़ी
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, टीम के मुख्य कोच लुइस वैन गाल ने यह जानकारी दी है कि यूएसए के खिलाफ मुकाबले से पहले उनकी टीम के कई खिलाड़ी फ्लू के लक्षणों से पीड़ित हैं। वैन गाल ने कहा है कि अगर यह पूरी स्क्वॉयड में फैलता है तो यह चिंताजनक हो सकता है। बताया जा रहा है कि बीमार होने के कारण नीदरलैंड्स के खिलाड़ियों ने शुक्रवार को अपना प्रैक्टिस सेशन भी छोड़ दिया था। सभी 11 खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशन में शामिल नहीं हुए थे।
खिलाड़ियों को रेस्ट करने को कहा गया है
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, नीदरलैंड्स की टीम के खिलाड़ी फ्रेन्की डी जोंग और मार्टन डी रून उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो मौसम की वजह से बीमार हैं। टीम के कोच ने बताया है कि जो खिलाड़ी संक्रमित हैं उन्हें मैंने एक दिन का आराम करने के लिए कहा है, मेरी टीम में मैं खिलाड़ियों से संवाद करता हूं और वो मेरी बात सुनते हैं। कोच लुइस वैन गाल ने यह कहा है कि नीदरलैंड्स की टीम यूएस को किसी भी हाल में कम नहीं आंकेगी।
FIFA World Cup: कैमरून ने ब्राजील को चौंकाया, 1-0 से जीता मैच पर लीग स्टेज में ही हुए बाहर