क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Women's Asia Cup 2022: पहले मुकाबले में श्रीलंका से भिड़ेगी हरमन एंड कंपनी, यहां देख सकते हैं मैच

Google Oneindia News

स्पोर्ट्स डेस्क, 1 अक्टूबर: आज से महिला एशिया कप के आठवें संस्करण का आगाज होने जा रहा है। इस बार ये टूर्नामेंट बांग्लादेश के मैदानों पर खेला जा रहा है और एशिया की कुल 7 टीमें इसमें हिस्सा ले रही है। हाल ही में इंग्लैंड की धरती पर इतिहास रचने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इस टूर्नामेंट के लिए फेवरेट माना जा रहा है। टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला आज श्रीलंका के खिलाफ सिलहट के मैदान पर खेलेगी।

Golden Boy नीरज चोपड़ा ने फैंस के साथ किया गरबा.. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरलGolden Boy नीरज चोपड़ा ने फैंस के साथ किया गरबा.. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

मांकडिंग विवाद के बाद पहला मैच

मांकडिंग विवाद के बाद पहला मैच

भारतीय टीम की कमान स्टार ऑलराउंडर हरमनप्रीत कौर के पास है। इंग्लैंड सीरीज में हरमन ने कमाल का प्रदर्शन किया था। उनके अलावा टीम में स्टाइलिश ओपनर स्मृति मंधाना, मांकडिंग विवाद से सुर्खियों में आई दीप्ति शर्मा, शैफाली वर्मा और रेणुका सिंह जैसी खिलाड़ी मौजूद है। इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे में मांकडिंग को लेकर खासा विवाद देखने को मिला था, टीम इंडिया आज उस बहस को पीछे छोड़कर एक नई शुरुआत करना चाहेगी।

भारत का पलड़ा भारी

भारत का पलड़ा भारी

हेड टु हेड में भारतीय टीम का रिकॉर्ड बहुत ही शानदार है। भारत और श्रीलंका के बीच महिला क्रिकेट इतिहास में अभी तक कुल 32 टी20 मैच खेले गए हैं। इस दौरान टीम इंडिया ने 29 में जीत दर्ज की है, जबकि श्रीलंकाई टीम केवल 2 मैच ही जीत सकी। जानकारी के लिए बता दें कि श्रीलंका ने आखिरी बार भारत को साल 2018 में हराया था। आंकड़ों के हिसाब से टीम का पलड़ा वाकई में खासा भारी नजर आता है।

लाइव स्ट्रीमिंग और अन्य जानकारी

लाइव स्ट्रीमिंग और अन्य जानकारी

महिला एशिया कप T20 2022 भारत बनाम श्रीलंका मैच कब शुरू होगा?

ये मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 1 बजे शुरू होगा। मुकाबले का टॉस 12.30 बजे होगा।

भारत बनाम श्रीलंका मैच किस मैदान पर खेला जाएगा?

ये हाई-प्रोफाइल मैच सिलहट के सिलहट आउटर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत में भारत बनाम श्रीलंका मैच का प्रसारण किस टीवी चैनल पर किया जाएगा?

भारत में इस मुकाबले का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।

भारत बनाम श्रीलंका मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?

इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी + हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं।

दोनों टीमें

दोनों टीमें

  • भारत- शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, सबभिनेनी मेघना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दयालन हेमलता, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, रेणुका सिंह, किरण नवगीरे, जेमिमा रोड्रिग्स, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़।
  • श्रीलंका- हसीनी परेरा, चमारी अथापथु (कप्तान), हर्षिता माडवी, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), निलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, मालशा शेहानी, ओशादी रणसिंघे, सुगंधिका कुमारी, इनोका रणवीरा, अचिनी कुलसुरिया, थारिका सेवंडी, मदुशिका मेथटानंद, कौशानी सिल्वा नुथ्यंगना।

Comments
English summary
Womens Asia Cup: Team India to face sri lanka in there first match
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X