क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वसीम जाफर ने चुनी IPL इतिहास की ऑलटाइम प्लेइंग-XI, रोहित शर्मा को नहीं मिली जगह

इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने अभी तक के आईपीएल इतिहास की बेस्ट प्लेइंग-XI का चयन किया है। हैरानी वाली बात ये हैं कि, उन्होंने 5 बार मुंबई इंडियंस को ट्रॉफी जीताने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

Google Oneindia News
Rohit Sharma

नई दिल्ली: गुजरात टाइटन्स के रूप में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को उसका नया चैंपियन मिल गया है। गुजरात ने रविवार, 29 मई को खेले गए आईपीएल 2022 के फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराया था। टूर्नामेंट खत्म होने के बाद क्रिकेट के जानकार सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग-XI चुन रहे है। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने अभी तक के आईपीएल इतिहास की बेस्ट प्लेइंग-XI का चयन किया है। हैरानी वाली बात ये हैं कि, उन्होंने 5 बार मुंबई इंडियंस को ट्रॉफी जीताने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम में जगह नहीं दी है।

रोहित शर्मा आईपीएल के सबसे सफल कप्तान माना जाते हैं। वह अपनी अगुआई में 5 बार (2013, 2105, 2107, 2019 और 2020) मुंबई को चैंपियन बना चुके हैं। हालांकि, आईपीएल 2022 में वह फ्लॉप रहे। उन्होंने 14 मैचों में 19 के औसत से 268 रन बनाए।

ये भी पढ़ें: अगले 6 महीनों में टीम इंडिया का शेड्यूल फुल टाइट... टी20 वर्ल्ड तक लगभग 30 मैच, 3 बार होगा पाक से सामनाये भी पढ़ें: अगले 6 महीनों में टीम इंडिया का शेड्यूल फुल टाइट... टी20 वर्ल्ड तक लगभग 30 मैच, 3 बार होगा पाक से सामना

टॉप ऑर्डर में दिखा दम

टॉप ऑर्डर में दिखा दम

बतौर ओपनर जाफर ने क्रिस गेल और केएल राहुल को टीम का हिस्सा बनाया। वहीं, नंबर-3 पर विराट कोहली को जगह दी। गेल आईपीएल के सबसे सफल विदेशी खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। उन्होंने 142 मैचों में 28 के औसत से 4965 रन बनाए हैं। राहुल की बात करें तो वह पिछले तीन सीजन से लगातार 600+ रन बनाते आ रहे हैं। 109 आईपीएल मैचों में केएल ने 4 शतक के साथ 3889 रन बनाए हैं। वहीं, विराट कोहली आईपीएल इतिहास के सबेस सफल बल्लेबाज है। वह 223 मुकाबलों में आरसीबी के पूर्व कप्तान ने 36 के औसत से कुल 6624 रन बनाए हैं।

रैना और धोनी को भी मिली जगह

रैना और धोनी को भी मिली जगह

जाफर ने नंबर 4 के लिए Mr. IPL सुरेश रैना को चुना। रैना आईपीएल के सबसे निरंतर शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रहे। रैना ने गुजरात लायंस और चेन्नई की ओर से खेलते हुए 205 मैचों में 33 के औसत से 5528 रन बनाए। वहीं, धोनी को जाफर ने बतौर कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में जगह दी। धोनी ने चार बार अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को चैंपियन बनाया। साथ ही आईपीएल के 234 मैचों में एमएस ने 135 के स्ट्राइक रेट से कुल 4978 रन बनाए हैं।

इन ऑलराउंडर्स को भी चुना गया

इन ऑलराउंडर्स को भी चुना गया

पूर्व भारतीय ओपनर ने बतौर ऑलराउंडर आंद्रे रसेल और हार्दिक पांड्या को अपनी टीम के साथ जोड़ा। ये दोनों खिलाड़ी गेंद और बल्ले से मुकाबले की तस्वीर बदलने में माहिर है। रसेल ने केकेआर की ओर से खेलते हुए 98 मैचों में 2035 रन बनाने के अलावा 24.48 के औसत से कुल 89 विकेट भी लिए हैं। वहीं, अपनी कप्तानी में गुजरात को खिताब जीताने वाले हार्दिक के नाम पर आईपीएल के 107 मैचों में 1963 रन और 50 विकेट दर्ज है।

तगड़ा स्पिन डिपार्टमेंट

तगड़ा स्पिन डिपार्टमेंट

अपनी टीम में बतौर स्पिनर वसीम जाफर ने राशिद खान के अलावा आर अश्विन और युजवेंद्र चहल में से किसी एक को चुना। राशिद 2017 से आईपीएल खेल रहे और अभी तक 92 मैचों में 112 विकेट ले चुके हैं। वहीं, अश्विन के नाम पर 184 मुकाबलों में 157 और आईपीएल 2022 में पर्पल कैप जीतने वाले चहल के नाम पर 131 मैचों में 166 विकेट दर्ज है।

तेज गेंदबाजी में गजब की धार

तेज गेंदबाजी में गजब की धार

जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंग को वसीम जाफर ने बतौर तेज गेंदबाज टीम का हिस्सा बनाया। बुमराह ने 120 मैचों में 145 विकेट लिए, जबकि आईपीएल में मलिंगा के खाते में 122 मैचों में 170 विकेट लेना का रिकॉर्ड है।

वसीम जाफर आईपीएल प्लेइंग इलेवन: क्रिस गेल, केएल राहुल, विराट कोहली, सुरेश रैना, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, हार्दिक पांड्या, राशिद खान, रविचंद्रन अश्विन/युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा।

Comments
English summary
Wasim jaffer picks all time ipl xi no place for rohit sharma
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X