क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

PKL 2022: जयपुर के सामने नहीं चला पटना पायरेटस का डिफेंस, 10 अंकों के अंतर से हराया

Google Oneindia News
PKL 2022
Photo Credit: Pro Kabaddi League Media

नई दिल्ली। वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन में पटना पायरेटस की टीम को शुक्रवार को अपनी दूसरी हार का सामना करना पड़ा। प्रो कबड्डी लीग के 53वें और अपने नौवें मैच में पटना पायरेटस की टीम को चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स का सामना करना पड़ा, जहां पर उसे 38-28 से हार मिली। यह इस सीजन में जयपुर की चौथी जीत है। इस जीत ने जयपुर को 12 टीमों की अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंचा दिया है। पटना हालांकि पहले स्थान पर ही हैं। जयपुर के लिए दीपक हुड्डा ने सुपर-10 पूरा किया जबकि अर्जुन देसवाल ने नौ अंक लिए। जयपुर के डिफेंस ने भी 9 अंक लिए लेकिन पटना का डिफेंस सिर्फ चार अंक ले सका। पटना के लिए मोनू गोयत ने सात जबकि कप्तान प्रशांत राय ने छह अंक लिए।

अर्जुन देसवाल की मैच की पहली रेड खाली गई लेकिन मोनू गोयत ने हालांकि पटना के लिए पहली ही रेड पर दो अंक लिए। दोनों टीमों के रेडर लगातार अंक ले रहे थे। छह मिनट के बाद स्कोर 5-5 था। अब तक किसी भी टीम के डिफेंस को सफलता नहीं मिली थी। मैच की पहली डू ओर डाई रेड पटना के खाते में आई। सचिन तंवर गए औऱ वह डैश हुए। डिफेंस ने आखिरकार 10वें मिनट में अपना खाता खोला। स्कोर 7-7 की बराबरी पर था। मोनू को 14वें मिनट में डैश कर जयपुर ने 9-9 की बराबरी की। इसके बाद नवीन और दीपक ने रेड पर अंक लेकर जयपुर को 2 अंक से आगे कर दिया।

और पढ़ें: PKL 2022: तेलुगु टाइटंस के खिलाफ यूपी योद्धा को होगी जीत की तलाश

पटना के लिए सुपर टैकल आन था। दीपक जयपुर के लिए डू ओर डाई रेड पर गए और नीरज को बाहर किया। फिर जयपुर ने पटना को पहली बार ऑल आउट कर 16-12 की लीड ले ली। ऑलइन के बाद देसवाल ने अपनी पहली ही रेड पर दो अंक लेकर लीड 6 की कर दी और इसी के साथ पहला हाफ समाप्त हुआ। ब्रेक क बाद दो अंक लेकर जयपुर ने पटना को एक बार फिर सुपर टैकल की स्थिति में डाल दिया। सचिन ने हालांकि अगली रेड पर बिजली जैसी तेजी पर दो डिफेंडर्स को बाहर कर ऑलआउट टाला। स्कोर 15-20 था। देसवाल अब डू ओर डाई रेड पर थे। देसवाल ने शादलू को टो टच पर बाहर किया।

प्रशांत की अगली रेड पटना के लिए दो अंक लेकर आई। फासला घटकर चार का रह गया था। पवन टीआर ने हालांकि सचिन को लपक लीड फिर छह की कर दी। पटना डू ओर डाई पर खेल रहे थे। देसवाल गए लेकिन डैश कर दिए गए। मोनू की अगली रेड पर दोनों टीमों को नाटकीय ढंग घटनाक्रम में 2-2 अंक मिले। स्कोर 25-20 था। जयपुर के लिए सुपर टैकल आन था। सचिन का रेड खाली गया। एक रेड खाली जाने के बाद दीपक ने डू ओर डाई पर शादलू को बाहर किया। दूसरी ओर, जयपुर के डिफेंस ने पटना के कप्तान को लपक लिया। स्कोर 27-20 हो गया था। मैच में एक बार फिर नाटकीय घटना हुई और एक बार फिर दोनों टीमों को 2-2 अंक मिले।

और पढ़ें: ISL 2021-22: बेंगलुरू को हराकर टॉप-3 में पहुंचना चाहेगी मोहन बागान

मोनू ने अगली रेड पर एक अंक लिया लेकिन दूसरी रेड पर लपके गए। स्कोर 30-23 से जयपुर के हक में था। उसकी अगली रेड डू ओर डाई थी। देसवाल आए और सुपर टैकल की स्थिति में दो अंक लेकर गए। फिर जयपुर ने पटना को ऑल आउट कर 11 अंक की लीड ली, जिसे छू पाना पटना के लिए लगभग नामुमकिन था।

Comments
English summary
vivo Pro Kabaddi League Season 8 PKL 2021-22 Match 53 Jaipur Pink Panthers defeated Patna Pirates by 38 –28
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X