क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चयनकर्ताओं से बड़ी गलती हुई... टेस्ट मैच के लिए बैकअप ओपनर न चुनने पर भड़के वीरेंद्र सहवाग

भारत और इंग्लैंड के बीच ये टेस्ट मैच एजबेस्टन, बर्मिंघम के मैदान पर खेला जाएगा। ये मुकाबला पिछले साल खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच 1 जुलाई से रिशेड्यूल टेस्ट मैच खेला जाना है। हालांकि, इस अहम मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। रोहित को कोविड होने के बाद उनके टेस्ट मैच में खेलने पर सस्पेंस बन गया है। भारत और इंग्लैंड के बीच ये टेस्ट मैच एजबेस्टन, बर्मिंघम के मैदान पर खेला जाएगा। ये मुकाबला पिछले साल खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा है। इसी बीच पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने चयनकर्ताओं पर सवाल खड़े किए हैं।

ये भी पढ़ें- एजबेस्टन टेस्ट से रोहित शर्मा का बाहर होना तय, जल्द टीम इंडिया से जुड़ेंगे मयंक अग्रवालये भी पढ़ें- एजबेस्टन टेस्ट से रोहित शर्मा का बाहर होना तय, जल्द टीम इंडिया से जुड़ेंगे मयंक अग्रवाल

वीरू ने उठाए गंभीर सवाल

वीरू ने उठाए गंभीर सवाल

सहवाग का ऐसा मानना है कि कोरोना को ध्यान में रखते हुए क्यों चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड दौरे के लिए कोई बैकअप ओपनर नहीं चुना। सोनी सिक्स नेटवर्क पर भारत बनाम आयरलैंड मैच की एस्ट्रा इनिंग शो पर सहवाग ने कहा- "मुझे लगता है कि चयनकर्ताओं की ओर से बड़ी गलती हुई, क्योंकि उन्होंने दौरे के लिए बैकअप के रूप में एक अतिरिक्त सलामी बल्लेबाज को नहीं चुना। क्योंकि सभी को लगता था कि रोहित शर्मा फिट हैं, शुभमन गिल फिट हैं। क्योंकि सभी को लगता था कि रोहित फिट हैं, शुभमन गिल फिट हैं।''

सहवाग ने आगे कहा, ''मौजूदा समय में कोरोना के दौर में हमेशा एक या दो अतिरिक्त खिलाड़ी जाते हैं, आपके पास 20-22 अतिरिक्त खिलाड़ी होते हैं। यदि आपके पास 22 सदस्यीय टीम है और आपके पास अतिरिक्त सलामी बल्लेबाज नहीं है, तो यह आपकी ओर से एक बड़ी गलती है।"

कौन करेगा ओपन?

कौन करेगा ओपन?

रोहित शर्मा के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद बड़ा सवाल यही है कि शुभमन गिल के साथ ओपन कौन करेगा। सहवाग ने आगे अपने बयान को जारी रखते हुए कहा, ''अब किसी और को ओपनिंग करने के लिए कहा जाएगा। शायद चेतेश्वर पुजारा या केएस भरत। अगर भरत बतौर ओपनर फेल हो जाते हैं, तो क्या उन्हें एक और मौका मिलेगा? पुजारा ने भी शानदार वापसी की है, अगर वह स्कोर नहीं करते हैं, तो क्या वह फिर से खेलेंगे?''

उन्होंने आगे कहा, "यदि आप किसी को एक अस्थायी सलामी बल्लेबाज बनाते हैं, तो आपको उसे आत्मविश्वास देना होगा। ठीक है, आप खुद को टीम से ऊपर रखते हैं, हम भविष्य में आपका साथ देंगे।''

मयंक को मिला मौका

मयंक को मिला मौका

हालांकि, बीसीसीआई ने रोहित शर्मा के कवर के तौर पर अनुभवी सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को टीम इंडिया में शामिल किया है। मयंक 27 या 28 जून तक इंग्लैंड में टीम के साथ जुड़ जाएंगे। अग्रवाल के जुड़ने का सीधा मतलब ये हैं कि एजबेस्टन टेस्ट में उनको ही शुभमन गिल के साथ पारी का आगाज करते देखा जा सकता है।

अभी तक भारत के लिए खेले 21 टेस्ट मैचों में मयंक ने 41.33 की शानदार औसत के साथ कुल 1488 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनके नाम पर चार शतक और 6 अर्धशतक दर्ज है।

भारत के लिए अहम टेस्ट मैच

भारत के लिए अहम टेस्ट मैच

याद दिला दें कि पिछले साल कोरोना के चलते पांचवें टेस्ट मैच को स्थगित कर दिया गया था। उस समय ये मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जाना था। अब यही मैच एजबेस्टन में होगा। भारतीय टीम फिलहाल टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है और अगर पांचवां टेस्ट भारत जीत जाता है या मैच ड्रॉ होता है, भारत 2007 के बाद पहली बार इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज अपने नाम करेगा।

English summary
virender sehwag questions on selectors for backup opner
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X