
ऑस्ट्रेलिया में दौड़ेगी जम्मू एक्सप्रेस? Umran Malik को लेकर पहली बार सामने आया रोहित शर्मा का बयान
साउथैम्प्टन, 7 जुलाई: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए एजबेस्टन टेस्ट के बाद अब दोनों टीमें नए चैलेंज के लिए तैयार है। गुरुवार से भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। पहला मुकाबला साउथैम्प्टन के एजेस बाउल मैदान पर खेला जाएगा। इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कोरोना से उबरकर वापसी कर रहे हैं। साउथैम्प्टन टी20 से पहले भारतीय कप्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ने कई सवालों के जवाब भी दिए।

उमरान से प्रभावित हुए हिटमैन
IPL से लाइमलाइट में आने वाले युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) से रोहित शर्मा काफी प्रभावित है। सिर्फ रोहित ही नहीं उमरान ने बहुत ही कम समय में क्रिकेट के जानकारों को अपने प्रदर्शन से बहुत प्रभावित किया है। कुछ एक्सपर्ट्स ने तो आगामी T20 वर्ल्ड कप के लिए उमरान को टीम में शामिल करने की बात तक कही है। तो कई दिग्गज ये बयान तक दे चुके हैं कि उमरान को अब टीम से अलग नहीं करना चाहिए, क्योंकि उनके जैसे टैलेंट भारतीय क्रिकेट टीम को फिर कभी नहीं मिलेगा।

भविष्य की योजनाओं का हिस्सा हैं मलिक
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब रोहित शर्मा से युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को इंग्लैंड के खिलाफ प्लेइंग-11 में मौका दिए जाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ''निश्चित तौर पर उमरान हमारी योजनाओं का हिस्सा हैं। टीम को उनसे क्या चाहिए ये बात उन्हें बताने की कोशिश की जा रही है। वर्ल्ड कप से पहले कई मौके आएंगे जब हम खिलाड़ियों को आजमाएंगे। वह (उमरान) निश्चित तौर पर उनमें से एक होंगे।''

उमरान के रोल पर की जा रही है चर्चा
भारतीय कप्तान ने आगे कहा, ''टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से हमें यह देखना होगा कि वो हमें क्या दे सकते हैं और क्या कर सकते हैं? इसमें कोई संदेह नहीं है कि वो एक अच्छी खोज हैं। हम सभी ने आईपीएल के दौरान देखा कि वो तेज गति से गेंदबाजी कर सकते हैं। उन्हें एक भूमिका देने की बात है कि वो नई गेंद से गेंदबाजी करेंगे या हम उनका उपयोग बीच के ओवरों में करेंगे या आखिर के ओवरों में, इस तरह की बातें चल रही हैं।''
उन्होंने आगे कहा, ''जब आप फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते हैं तब टीम के लिए आपका रोल नेशनल टीम से बहुत अलग होता है। टीम में बहुत से खिलाड़ी हैं, जिनके पास अलग तरह का कौश हैं। हम उनका उसी तरह इस्तेमाल कर रहे हैं, तो यह समझने की बात है कि उमरान टीम में कहां और कैसे फिट होंगे। हम उन्हें उस रोल के बारे में साफ तौर पर जानकारी देंगे।''

आयरलैंड के खिलाफ टीम को दिलाई जीत
हाल ही में आयरलैंड दौरे पर उमरान मलिक को इंटरनेशनल डेब्यू का मौका मिला था। दूसरे मैच में भारत को जीत दिलाने में उन्होंने बड़ी भूमिका भी निभाई थी। उमरान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए आखिरी ओवर में 17 रन डिफेंड किए थे। दो मैचों में उमरान को 1 विकेट भी मिला था।
इससे पहले आईपीएल के 15वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए जम्मू एक्सप्रेस उमरान मलिक ने 14 मैचों में 22 विकेट अपने नाम किए थे। टूर्नामेंट में कई बार उन्होंने 150 kmph की रफ्तार से गेंद भी फेंकी थी। उमरान की स्पीड ही उनकी गेंदबाजी का सबसे बड़ा हथियार है।

वर्ल्ड कप में मौका मिलना तय
रोहित शर्मा के इस बयान के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि उमरान मलिक का टी20 वर्ल्ड कप खेलने लगभग तय है। टी20 वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के मैदानों पर खेला जाएगा और टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को होने भारत बनाम पाकिस्तान हाई-वोल्टेज मैच से करेगी। पिछले वर्ल्ड कप टीम के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा था और टीम को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद पहले ही राउंड से बाहर होने पड़ा था।