क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए अभी लायक नहीं है उमरान मलिक', भारत के पूर्व क्रिकेटर ने दिया चौंकाने वाला बयान

Google Oneindia News

नई दिल्ली, जुलाई 13। आईपीएल 2022 में अपनी घातक गेंदबाजी की बदौलत हाल ही में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले उमरान मलिक को अभी भी अपने गेंदबाजी को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, इंटरनेशनल डेब्यू के बाद से उमरान उस लय में नहीं दिखे हैं, जो उनकी आईपीएल में थी। आईपीएल में उमरान मलिक अधिकतर गेंदें 150 से अधिक की स्पीड की करते थे, लेकिन इंटरनेशनल मैच में उनकी गति धीमी हुई है। उमरान की इसी कमी को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने उनको लेकर बड़ा बयान दिया है।

क्या कहा आकाश चोपड़ा ने?

क्या कहा आकाश चोपड़ा ने?

22 साल के पेसर उमरान को लेकर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि उनके पास भले ही गति हो, लेकिन वह अभी भारत के लिए इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए पूरी तरह तैयार नहीं हैं। आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा है, "भले ही उमरान मलिक के पास तेज गति है, जो कि दूसरे गेंदबाजों के पास नहीं है, लेकिन उनके पास लाइन और लेंथ, यॉर्कर, बाउंसर, स्लोअर जैसे हथियारों की कमी है, इसलिए मुझे लगता है कि उन्हें भारत के लिए खिलाने के लिए अभी थोड़ा और समय दिया जाना चाहिए।"

सबकुछ सीखा जा सकता है, लेकिन रफ्तार नहीं- आकाश

सबकुछ सीखा जा सकता है, लेकिन रफ्तार नहीं- आकाश

हालांकि आकाश चोपड़ा ने उमरान की तारीफ भी की है और कहा है कि इस गेंदबाज के पास वो चीज है जो अन्य गेंदबाजों के पास नहीं है और वो है गति। यह तेज रफ्तार किसी अन्य गेंदबाज को सिखाई नहीं जा सकती, जैसे लाइन और लेंथ, यॉर्कर, बाउंसर और स्लोअर सबकुछ सिखाई जा सकती है, लेकिन गेंदबाजी में रफ्तार नहीं सिखाई जा सकती। या तो आप एक गेंदबाजी के रूप में या फिर मीडियम पेसर के रूप में जन्म लेते हैं।

उमरान मलिक अभी कच्चा है- आकाश चोपड़ा

उमरान मलिक अभी कच्चा है- आकाश चोपड़ा

इस बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने कहा कि उन्हें इंटरनेशनल मैच खिलाने के लिए अभी थोड़ा समय दिया जाना चाहिए, क्योंकि उन्होंने अभी ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है, यही वजह है कि वो इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए पूरी तरह तैयार नहीं हैं, इसलिए वह अभी भी कच्चा है। आपको बता दें कि उमरान मलिक अभी 3 टी20 मुकाबलों में सिर्फ 2 विकेट लेने में सफल रहे हैं।

उमरान मलिक का प्रदर्शन

उमरान मलिक का प्रदर्शन

आपको बता दें कि आईपीएल 2022 में उमरान ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था। पूरे आईपीएल में उमरान मलिक अपनी गति को लेकर चर्चाओं में रहे थे। साथ ही उन्होंने तेज गति के साथ-साथ 14 मैचों में 22 विकेट भी झटके थे। आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर उमरान मलिक ने कई दिग्गजों को प्रभावित किया था। उन्हें इंटरनेशनल खिलाने की मांग लगातार होने लगी थी। ऐसे में उन्हें मौका मिला आयरलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करने का, लेकिन वो उस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए। उमरान मलिक अभी तक तीन टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2 विकेट लिए हैं। उमरान को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली बार टीम में शामिल किया गया था, लेकिन पूरी सीरीज में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया।

ये भी पढ़ें: T20I क्रिकेट में 31 साल के तेज गेंदबाज ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप के क्वालीफायर मैच में ली धमाकेदार हैट्रिक

Comments
English summary
Umran Malik is not ready for international cricket, says former indian cricketer
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X