क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IPL 2022 : अंपायर की गलती गेंदबाज पर पड़ी भारी, बिना वजह पड़ गए 3 छक्के

Google Oneindia News
umpire

मुंबई : क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहां बल्लेबाज और गेंदबाज के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती है। गेंदबाज अगर गलत गेंद फेंकता है तो उसे खामियाजा भुगतना पड़ता है। लेकिन मैच में अंपायर की भूमिका भी अहम रहती है। कई बार अंपायर अक्सर अपने फैसलों के कारण निशाने पर आ जाते हैं। अंपायर की गलती गेंदबाज पर भी तो कभी बल्लेबाज पर भी भारी पड़ जाती है। फ्रंट फुट नो बॉल की जिम्मेदारी थर्ड अंपायर को सौंपी गई है ताकि कोई चूक ना हो। लेकिन मंगलवार को आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मैच में थर्ड अंपायर ने गलत नो बॉल दे दी, जो गेंदबाज पर भारी पड़ गई।

यह भी पढ़ें- वसीम जाफर हुए इस टीम के मुरीद, बोले- टाॅस हारे थे, फिर भी जीत गए दोनों मैच

दरअसल, हुआ ऐसा कि राजस्थान की ओर से बल्लेबाजी करते हुए आकाश दीप आखिरी ओवर कर रहे थे। ओवर के दूसरे गेंदबाज अंपायर नितिन मेनन ने नो बॉल दी, लेकिन रीप्ले में साफ देखा जा रहा था कि वह नो बॉल नहीं हैं। आकाश दीप के पैर का एक हिस्सा क्रीज के अंदर था। थर्ड अंपायर की गलती गेंदबाज पर भारी पड़ गई।

जोस बटलर ने पहली फ्री हीट पर एक छक्का जड़ दिया, जिससे गेंदबाज पर दबाव बढ़ गया। ओवर की तीसरी और आखिरी गेंद पर बटलर ने छक्का भी लगाया। अंपायर ने नो बॉल दी, जिससे आकाशदीप ने ओवर में एक और गेंद फेंकी और आखिरी गेंद पर बटलर ने छक्का लगाया। इस ओवर में आकाश दीप ने कुल 23 रन बटोर लिए।

IPL

वहीं मैच की बात करें तो आरसीबी ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 3 विकेट खोकर 169 रन बनाए। ओपनर जोस बटलर ने 47 गेंदों में नाबाद 70 रन बनाए। बटलर ने इस पारी के दौरान आईपीएल 2022 में 200 रन भी पूरे किए। शिमरोन हेटमेयर ने भी 31 गेंदों में 42 रन बनाए, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल हैं। आरसीबी की ओर से हर्षल पटेल, वनिंदु हसरंगा और डेविड विली ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी टीम ने 19.1 ओवर में जीत हासिल कर ली। शाहबाज अहमद ने 45 और दिनेश कार्तिक ने नाबाद 44 रन बनाए। फाफ डुप्लेसिस ने 29 और अनुज रावत ने 26 रन बनाए। राजस्थान की ओर से ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट झटके।

English summary
The bowler gave 3 sixes due to the mistake of the umpire
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X