क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एक और धमाकेदार जीत से न्यूजीलैंड की सेमीफाइनल की राह मजबूत, श्रीलंका को 65 रनों से हराया

Google Oneindia News

न्यूजीलैंड क्रिकेट (New Zealand) टीम ने एक और धमाकेदार जीत के साथ सेमीफाइनल की ओर मजूबती से अपने कदम बढ़ा दिए हैं। कीवियों ने पहले ही मेजबान ऑस्ट्रेलिया को हराकर अपना आगाज शानदार किया और आज के मुकाबले में श्रीलंका (Sri Lanka) को आसानी से मात देकर बढ़िया तरीके से खुद को वर्ल्ड कप में पेश किया है। न्यूजीलैंड अब तक एक भी मुकाबला हारी नही है और उनका एक मैच बारिश ने रद्द कर दिया था। दूसरी ओर ये श्रीलंका टीम की तीन मैचों में दूसरी हार है। एक मैच उन्होंने जीता था।

T20 World Cup 2022, New Zealand vs Sri Lanka

इस मैच में कीवियों ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया और टॉप ऑर्डर के जल्दी ध्वस्त होने के बावजूद ग्लेन फिलिप्स की यादगार पारी के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट पर 167 रनों का स्कोर किया जिसके जवाब में लंका की पारी 19.2 ओवर में 102 रनों पर सिमट गई और ब्लैककैप्स को 65 रनों से जीत मिली।। ओपनिंग बल्लेबाजों फिन एलेन और डेवॉन कॉन्वे केवल 1-1 रन बनाकर चलते बने। केन विलियमसन ने भी 8 ही रनों की पारी खेली। इसके बाद ग्लेन फिलिप्स ने बाकी बल्लेबाजों के साथ मिलकर अपनी और कीवी पारी को आगे बढ़ाया। फिलिप्स ने 64 गेंदों पर 104 रनों की शानदार पारी खेली और वे अंतिम ओवर में लाहिरु कुमारा की गेंद पर आउट हुए।

बाकी बल्लेबाजों में डेरिल मिशेल ही 24 गेंदों पर 22 रनों का योगदान दे सके। मिशेल सैंटनर ने 5 गेंदों पर 11 रनो का योगदान दिया।

खुशी और गर्व' महसूस कर रहे हैं रोहित शर्मा, BCCI की एक समान मैच फीस घोषणा पर किया ट्वीटखुशी और गर्व' महसूस कर रहे हैं रोहित शर्मा, BCCI की एक समान मैच फीस घोषणा पर किया ट्वीट

इसके जवाब में श्रीलंकाई पारी पर ट्रेंट बोल्ट का कहर टूट पड़ा जिन्होंने कुसल मेंडिस (4), धनंजय डिसिल्वा (0) और चारिथ असलांका (4) को आउट करके लंकाई टॉप ऑर्डर की नींव उखाड़ फेंकी। इससे पहले टिम साउथी ने पाथुम निसांका को खाता नहीं खोलने दिया था।

पहले पॉवरप्ले में 4 विकेट गंवाने वाली टीम को तुरंत एक और झटका मिशेल सेंटनर ने दिया जिन्होंने चामिका करुनारत्ने को 3 रनों पर चलता कर दिया। कप्तान दासुन सनाका ही कुछ टिके रहे और दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे। वानिंदु हसरंगा को 4 रनों पर ईश सोढ़ी ने चलता किया। महीश तीक्षाणा को जीरो पर सेंटनर ने आउट किया।सनाका ने 32 गेंदों पर 35 रनों की पारी खेली और राजपक्षे ने तेज 22 गेंदों पर 34 रन बनाए।

कीवी गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट टॉप पर रहे जिन्होंने चार ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट लिए। मिशेल सेंटनर ने चार ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट लिए।

English summary
T20 World Cup 2022, New Zealand beats Sri Lanka and moves strongly to the way of semifinals
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X