क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO : ये कैच देख हर कोई रह गया दंग, पहले हवा में उछलकर रोका छक्का और फिर दिलाया विकेट

Google Oneindia News

साउथैंप्टन : क्रिकेट अनिश्चितताओं से भरा एक खेल है, जहां यह अंदाजा लगाना गलत है कि काैन से ओवर में क्या हो जाए। मैदान पर जहां बल्लेबाजों द्वारा निकले बड़े शाॅट फैंस का दिल जीतते हैं तो वहीं फील्डर भी अद्भुत फील्डिंग का नजारा पेश कर सुर्खियां बटोर लेते हैं। मैदान पर आपने कई ऐसे अविश्वनीय कैच भी देखे होंगे, जिन्हें आप शायद अभी तक नहीं भूले होंगे। आईपीएल 2022 में इविन लुईस का जबरस्त कैच दिखा, जो सीजन का बेस्ट कैच साबित हुआ। हालांकि इस समय जारी टी20 ब्लास्ट में एक फील्डर द्वारा बाउंड्री पर ऐसा कैच देखने को मिला, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया।

Recommended Video

RR के कोच Sangakkara ने कहा Ashwin को गेंदबाजी में सुधार की जरुरत है,ऑफ ब्रेक डाले | वनइंडिया हिंदी
t20

हुआ ऐसा कि इंग्लैंड में जारी टी20 बलास्ट 2022 में साउथ ग्रुप का मैच सोमवार को हैंपशायर और समरसेट के बीच खेला गया। इस दाैरान समरसेट के टाॅम लैमाॅनबी ने बांउंड्री पर हवा से उछलते हुए छक्का रोका और गेंद को अंदर की तरफ धकेल दिया। फिर उनके पास आ चुके फील्डर विल स्मिड ने गेंद लपकते हुए बल्लेबाज को आउट कर दिया। यह नजारा दिखा पारी के आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर। स्काॅटलैंड 31 वर्षीय तेज गेंदबाज जोश डेवी ओवर फेंक रहे थे। ओवर की तीसरी गेंद का क्रिस वुड सामना कर रहे थे। वुड ने मिड विकेट की ओर जोरदार शाॅट मारा। लगा कि गेंद 6 रन के लिए चली जाएगी, लेकिन वहां तैनात लैमाॅनबी ने हवा में उछलते हुए गेंद को अंदर की ओर फेंक दिया और खुद बाउंड्री के बाहर जाकर गिर गए। ऊधर साथ में खड़े विल ने कोई गलती नहीं करते हुए गेंद को लपक लिया और वुड की पारी 8 गेंदों में 10 रन पर खत्म हो गई। अब समरसेट अपने ग्रुप में 3 जीत के साथ टाॅप रह है, जबकि हैंपशायर को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें-IPL IPL 2022 : सचिन तेंदुलकर ने चुनी बेस्ट प्लेइंग XI, सुर्खियां बटोरने वाले को किया बाहर

कैच लपका मैच भी लपका
वहीं इस मुकाबले की बात करें तो समरसेट ने शानदार गेंदबाजी और फील्डिंग के दम पर इस मैच को 4 विकेट से अपने नाम कर लिया। समरसेट ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए हैंपशायर को न्याैता दिया। हैंपशायर की शुरूआत खराब रही क्योंकि उनकी टीम ने तीसरे ओवर तक 6 के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद समरसेट के गेंदबाजों ने हावी रहते हुए समरसेट की टीम को 20 ओवर में 123 रनों पर ही ढेर कर दिया। जोश डेवी ने 4 ओवर में 21 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी समरसेट की टीम ने 16वें ओवर की 5वीं गेंद पर ही लक्ष्य को हासिल कर लिया।

Comments
English summary
T20 Blast 2022 Hampshire vs Somerset, South Group catch video
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X