क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

टीम इंडिया की जीत के बाद भी सुनील गावस्कर इस बात से खुश नहीं, रोहित-विराट पर खड़ा किया सवाल

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 29 अगस्त। एशिया कप में भारत पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया की जबरदस्त जीत के बाद भारत में हर कोई टीम इंडिया की तारीफ कर रहा है। जिस तरह से हार्दिक पांड्या ने गेंद और बैट दोनों से ऑलराउंड प्रदर्शन किया उसकी बदौलत भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ एक बेहतरीन जीत दर्ज की है। लंबे समय से अपनी फॉर्म के लिए जूझ रहे विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अच्छे टच में दिखे, जबकि रोहित शर्मा कुछ खास नहीं कर सके। दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने दोनों ही बल्लेबाजों की बल्लेबाजी पर सवाल खड़ा किया है और उनके शॉट सेलेक्शन को गलत बताया है।

इसे भी पढ़ें- जीत के बाद भी ICC के नए नियम पड़े टीम इंडिया पर भारी, पाकिस्तान को भी हुआ बड़ा नुकसानइसे भी पढ़ें- जीत के बाद भी ICC के नए नियम पड़े टीम इंडिया पर भारी, पाकिस्तान को भी हुआ बड़ा नुकसान

 शॉट चुनते समय सावधानी बरतनी चाहिए

शॉट चुनते समय सावधानी बरतनी चाहिए

सुनील गावस्कर ने कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को अपने शॉट सेलेक्शन में सावधानी बरतनी चाहिए थी। गावस्कर ने कहा कि कोहली को अपने भाग्य का फायदा उठाना चाहिए था और लंबा स्कोर खड़ा करना चाहिए था। बता दें कि विराट कोहली को शुरुआती पारी के दौरान ही जीवनदान मिला था। हरिश रउफ की अचानक बाउंस गेंद को कोहली समझ नहीं पाए और गेंद सीधे नसीम शाह के पास गई, लेकिन वह कैच को पकड़ नहीं सके और गेंद सीमा रेखा के पार छह रन के लिए चली गई।

शॉट सेलेक्शन ठीक नहीं

शॉट सेलेक्शन ठीक नहीं

गावस्कर ने कहा कि टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल सिर्फ एक ही गेंद खेल पाए और अपना विकेट गंवा बैठे। रोहित और विराट के पास यह मौका था कि वह लंबा स्कोर कर सकते थे। लोग कोहली की फॉर्म को लेकर बात कर रहे थे, मैं कहता रहता था कि उनका भाग्य साथ नहीं दे रहा है। लेकिन आज के मैच में उनका भाग्य साथ दे रहा था, उनका कैच छूटा, विकेट के करीब से गेंद गई, लेकिन वह इस सब का लाभ नहीं उठा सके और स्कोर को बड़ा नहीं कर सके। उन्होंने कुछ फाइन शॉट्स खेले।

बड़ी पारी खेलनी चाहिए थी

बड़ी पारी खेलनी चाहिए थी

सुनील गावस्कर ने कहा कि लोगों को उम्मीद थी कि जिस तरह की शुरुआत विराट कोहली को मिली है उसे वह बड़े स्कोर में तब्दील करेंगे, 60-70 रन की पारी खेलेंगे। लेकिन रोहित शर्मा के आउट होने के तुरंत बाद वह भी आउट होकर पवेलियन चले गए। दोनों ही ऐसे शॉट खेलते हुए आउट हुए जिसे छोड़ा जा सकता था। उस समय इस तरह के शॉट्स की जरूरत नहीं थी, क्योंकि जरूरी रन रेट 19-20 का नहीं था, उन्हें उस स्टेज पर छक्के मारने की नहीं सोचना चाहिए था।

इस मैच से सीखना चाहिए

इस मैच से सीखना चाहिए

विराट कोहली और रोहित शर्मा के शॉट सेलेक्शन पर सवाल खड़ा करते हुए गावस्कर ने कहा कि उस वक्त जरूरत थी कि दोनों क्रीज पर बने रहते, स्कोर को 70-80 तक लेकर जाते इसके बाद वो बड़े शॉट खेलने के लिए जाते। इस मैच से हमे यह सीखने की जरूरत है। बता दें कि रोहित शर्मा 12 रन बनाकर आउट हुए, जबकि विराट कोहली 35 गेंद पर 34 रन बनाए। इस पारी में कोहली ने 3 चौके और एक छक्का लगाया। रोहित-कोहली के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा ने अच्छी साझेदारी की और टीम इंडिया को 5 विकेट से जीत दिलाई।

आखिरी ओवर में पांड्या ने दिखाया दम

आखिरी ओवर में पांड्या ने दिखाया दम

गौर करने वाली बात है कि आखिरी ओवर में जब भारतीय टीम को सिर्फ 7 रन चाहिए थे तो हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा क्रीज पर थे। आखिरी ओवर करने के लिए पाकिस्तान के गेंदबाज मोहम्मद नवाज आए और उन्होंने पहली गेंद पर जडेजा को क्लीन बोल्ड कर दिया। जडेजा के आउट होने के बाद भारतीय खेमे की मुश्किल बढ़ गई। लेकिन जडेजा के आउट होने के बाद दिनेश कार्तिक क्रीज पर पहुंचे और कार्तिक ने पहली ही गेंद पर एक रन लेकर हार्दिक को स्ट्राइक दे दी। आखिरी ओवर की तीसरी गेंद डॉट होने के बाद भारतीय टीम को सिर्फ 3 गेंद पर 6 रन की दरकार थी।

हार्दिक को था भरोसा

हार्दिक को था भरोसा

जिस तरह से भारतीय खेमे में बेचैनी बढ़ रही थी और हार्दिक पांड्या क्रीज पर थे उसके बाद खुद हार्दिक ने इशारा करते हुए अपने ऊपर भरोसा जताते हुए कहा कि स्थिति नियंत्रण में है। आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर हार्दिक ने बेहतरीन छक्का लगाते हुए टीम इंडिया को पांच विकेट से जीद दिलाई। जीत के बाद रवींद्र जडेजा ने कहा कि हम आखिरी तक खेलना चाहते थे, पाकिस्तान का गेंदबाजी आक्रमण अच्छा है, उनके तेज गेंदबाज बिल्कुल सधी हुई गेंदबाजी कर रहे थे। मैं खेल को खत्म कर सकता था, लेकिन हार्दिक ने बेहतीन खेल दिखाया।

 पांड्या ने आते ही यह कह दिया था

पांड्या ने आते ही यह कह दिया था

रवींद्र जडेजा ने बताया कि क्रीज पर आने के बाद हार्दिक ने मुझसे कहा कि मैं अपने शॉट्स खेलूंगा। मैं खुश हूं कि वह आखिरी तक खेले। टीम की जीत के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि हमे पता था कि हम किसी भी परिस्थिति में मैच जीत सकता हूं। हार्दिक पांड्या की तारीफ करते हुए रोहित ने कहा कि जब वह टीम में नहीं थे तो उन्होंने इस बात को समझा कि उनके शरीर को किस चीज की जरूरत है। उन्होंने जबरदस्त वापसी की, वह शांत स्वभाव के हैं उन्हें पता है कि वह क्या करना चाहते हैं।

Comments
English summary
Sunil Gavaskar questions shot selection of Virat kohli and Rohit Sharma.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X