क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पूर्व भारतीय कप्तान ने दिया ‘गुरुमंत्र’, अब बोलेगा Rishabh Pant का बल्ला

साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे ऋषभ (Rishabh Pant) अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। अफ्रीकी टीम के खिलाफ पहले 3 मैचों में उन्होंने 13.33 की बहुत ही साधारण औसत से कुल 40 रन ही बनाए हैं।

Google Oneindia News
Rishabh Pant

नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे ऋषभ (Rishabh Pant) अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। अफ्रीकी टीम के खिलाफ पहले 3 मैचों में उन्होंने 13.33 की बहुत ही साधारण औसत से कुल 40 रन ही बनाए हैं। क्रिकेट के गलियारों पंत की फॉर्म चर्चा का एक बड़ा केंद्र बनी हुई है। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान ने तो यहां तक कह डाला है कि अगर ऋषभ की फॉर्म ऐसी ही रही, तो उनको टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है। इसी बीच पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत को फॉर्म में वापसी के लिए सलाह दी है।

ये भी पढ़ें-इस खिलाड़ी को विशाखापट्टनम की जीत का असली 'Showman' मानते हैं आशीष नेहराये भी पढ़ें-इस खिलाड़ी को विशाखापट्टनम की जीत का असली 'Showman' मानते हैं आशीष नेहरा

गावस्कर ने दी पंत को सलाह

गावस्कर ने दी पंत को सलाह

स्टार स्पोर्ट्स के शो पर पंत की खराब फॉर्म के बारे में बात करते हुए गावस्कर ने कहा, ''लोगों को उनसे उम्मीद रहती है कि वह मैदान पर उतरते ही बड़े शॉट्स खेलने लगेगा। वह इसलिए है क्योंकि उन्होंने जिस तरह से पिछले तीन-चार साल में क्रिकेट खेला है और ऐसा नहीं होने पर लोग निराश हो जाते हैं। लेकिन एक चीज है जिसको लेकर उन्हें आत्ममंथन करने की जरूरत है।''

बल्लेबाजी तकनीक पर ध्यान देने की जरूरत

बल्लेबाजी तकनीक पर ध्यान देने की जरूरत

गावस्कर ने आगे कहा, ''जब आपके कंधों पर कप्तानी का भार आता है, तो आप अपने खेल के बारे में नहीं सोच पाते हैं। आप टीम में बाकी लोगों के गेम के बारे में सोचने लगते हैं। ऐसे मैं आप भूल जाते हैं कि आपकी बैटिंग में भी कोई तकनीकी खराबी है। मेरे हिसाब से पंत को इस बारे में बैठकर सोचने की जरूरत है। अब उनके पास दो दिन हैं, एक बात जो सबसे अहम है कि भारत की जीत से वह काफी बेहतर महसूस कर रहे होंगे। अभी भी भारत को दो मैच जीतने हैं, लेकिन इस जीत के बाद वह अपनी बैटिंग के बारे में सोच पाएगा।''

IPL में भी किया था निराश

IPL में भी किया था निराश

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए पंत बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे। 14 मैचों में उनके बल्ले से केवल 31 की औसत से 340 रन देखने को मिले। 13 पारियों में ऋषभ ने एक भी अर्धशतक नहीं लगाया। टीम भी प्लेऑफ का टिकट नहीं कटा सकी और प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर रही।

इंग्लैंड दौरे से पहले फॉर्म में वापसी जरूरी

इंग्लैंड दौरे से पहले फॉर्म में वापसी जरूरी

इसी हफ्ते टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होना है। इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम पिछले साल रिशेड्यूल किया गया एकमात्र टेस्ट, 3 वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इन सभी मैचों में पंत टीम के लिए काफी अहम खिलाड़ी होने वाले हैं, ऐसे में उनको इस बड़े दौरे से पहले ऋषभ को फॉर्म में दमदार वापसी करनी होगी। इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल 4 टेस्ट मैचों में पंत ने 21 की औसत से कुल 146 रन बनाए थे।

English summary
Sunil Gavaskar advice Rishabh pant for his poor form
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X