क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'विराट कोहली को कप्तानी से हटाना गलत फैसला', हार के बाद मोहम्मद कैफ और शोएब अख्तर में हुई जोरदार बहस

एशिया कप में भारत की हार के बाद से ही लगातार टीम के खिलाड़ियों पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। टीम चयन से लेकर खिलाड़ियों के खेलने के तरीकों पर पूर्व क्रिकेट के दिग्गज अपनी राय रख रहे हैं।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 7 सितंबर। एशिया कप में भारत की हार के बाद से ही लगातार टीम के खिलाड़ियों पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। टीम चयन से लेकर खिलाड़ियों के खेलने के तरीकों पर पूर्व क्रिकेट के दिग्गज अपनी राय रख रहे हैं। वर्ल्ड कप शुरू होने में अब दो महीने से भी कम का समय है और ऐसे में भारतीय टीम के इस तरह की परफॉर्मेंस ने फैंस के साथ-साथ टीम मैनजमेंट की चिंताएं भी बढ़ा दी है।

PAK vs AFG: पाकिस्तान-अफगानिस्तान की भिड़ंत पर टिकी है भारतीय फैंस की नजरें, जानें संभावित प्लेइंग इलेवनPAK vs AFG: पाकिस्तान-अफगानिस्तान की भिड़ंत पर टिकी है भारतीय फैंस की नजरें, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन

शोएब अख्तर ने कोहली को लेकर कही यह बात

शोएब अख्तर ने कोहली को लेकर कही यह बात

न्यूज चैनल जी न्यूज के स्पोर्ट्स शो में पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने अपने-अपने विचार रखें। शोएब अख्तर ने आईपीएल पर बात करते हुए कहा कि आईपीएल बहुत बड़ा ब्रांड है।आईपीएल में 25000 करोड़ के डिजिटल राइट बिक रहे हैं। 40 हजार करोड़ की ब्रॉडकास्टिंग राइट बिक रहे हैं। आईपीएल से कई खिलाड़ी निकले हैं जो भारत के लिए सालों तक अच्छा खेलने का काम किया है।

खिलाड़ियों को जिम्मेदार ठहराना सही नहीं

खिलाड़ियों को जिम्मेदार ठहराना सही नहीं

शोएब अख्तर के मुताबिक भारतीय खिलाड़ियों पर इस तरह का दोष लगाना कि वह आईपीएल में अच्छा खेलते हैं और भारत के लिए नहीं तो यह गलत होगा। यही खिलाड़ी देश के लिए भी जान लगाकर खेलते हैं। शोएब अख्तर ने इसके साथ ही माफी मांगते हुए कहा कि सॉरी मुझे लगा कि कोहली को कप्तानी से हटा देनी चाहिए। लेकिन अब मुझे इस बात का अफसोस होता है।

विराट कोहली को कप्तानी से हटाना गलत फैसला

विराट कोहली को कप्तानी से हटाना गलत फैसला

शोएब अख्तर के मुताबिक विराट कोहली और रवि शास्त्री की जोड़ी को वर्ल्ड कप तक टीम के साथ बनाए रखना चाहिए था। उन्होंने कहा कि कोहली को कप्तानी से हटाना टीम का गलत फैसला साबित हुआ है। विराट कोहली की कप्तानी जाने से टीम दो भागों में बिखर गई, अब यहां से टीम ज्यादा बदलाव नहीं कर सकती है। अगर भारतीय टीम वर्ल्ड कप से भी बाहर हो जाती है तो सीनियर खिलाड़ियों को लेकर भी चयनकर्ताओं को सोचना होगा।

मोहम्मद कैफ ने दिया शानदार जवाब

मोहम्मद कैफ ने दिया शानदार जवाब

मोहम्मद कैफ ने कहा कि रोहित शर्मा की कप्तानी में लगातार दो मचों भारतीय टीम कभी नहीं हारी है। ऐसा पहली बार हुआ है, जब रोहित की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन इस स्तर का रहा है। कैफ ने आगे कहा कि आईपीएल में खिलाड़ियों को अपना रोल पता होता है, इस वजह से वह अच्छा खेल पाते हैं। वहां हर मुकाबले में खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलता है, लेकिन भारतीय टीम में ऐसा नहीं होता है। अख्तर और कैफ ने कई मुद्दों पर हार के बाद टीवी शो में चर्चाएं की।

Comments
English summary
Shoaib Akhtar said Decision to remove Virat Kohli from captaincy was wrong
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X