क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

‘कुछ भी हो.. पलड़ा तो पाकिस्तान का ही भारी है’, पूर्व PAK कैप्टन सरफराज अहमद का बड़ा बयान

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) का ऐसा कहना है कि इस मैच में उनकी टीम का पलड़ा भारी रहेगा।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 19 अगस्त: भारत और पकिस्तान के क्रिकेट फैंस को अब बस 28 अगस्त का इंतजार है। ये वो दिन होने वाला है, जब दुनिया की दो सबसे कट्टर प्रतिद्वंदी टीमें एशिया कप में दो-दो हाथ करती नजर आएंगी। एशिया कप में भारत-पाक के हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले दोनों देशों की ओर से बयानों का सिलसिला जारी है। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) का ऐसा कहना है कि इस मैच में उनकी टीम का पलड़ा भारी रहेगा।

Team India के खेमे में मची खलबली, पिछली 9 पारियों में 8 बार 50+ स्कोर बना चुके हैं बाबर आजमTeam India के खेमे में मची खलबली, पिछली 9 पारियों में 8 बार 50+ स्कोर बना चुके हैं बाबर आजम

पाकिस्तान का पलड़ा भारी

पाकिस्तान का पलड़ा भारी

Sports Paktv से बात करते हुए सरफराज अहमद ने कहा कि भारत के खिलाफ मैच में पाकिस्तान का पलड़ा काफी भारी रहेगा। उनके अनुसार, पिछले कुछ दिनों में भले ही भारत ने T20I में अच्छा प्रदर्शन किया हो, लेकिन पाक टीम दुबई के परिस्थितियों को ज्यादा अच्छे से जानती है।

भारत ने पिछले साल यूएई के मैदानों पर आईपीएल-2021 के दूसरे चरण के 31 मुकाबले खेले थे। वहीं, पाकिस्तान टीम ने 2008 के बाद से अपने घरेलू मैच यूएई के मैदानों पर ही खेले हैं।

क्या बोले अहमद साहब?

क्या बोले अहमद साहब?

सरफराज के मुताबिक, ''किसी भी टूर्नामेंट का पहला मैच टूर्नामेंट के लिए टोन सेट करता है। हमारी टीम का पहला मैच भारत के खिलाफ है। पाकिस्तान का मनोबल अच्छा रहेगा, क्योंकि पिछली बार जब दोनों टीमें का मुकाबला हुआ था, तब पाकिस्तान ने इसी मैदान पर भारत को मात दी थी। पाकिस्तानी खिलाड़ी यहां की परिस्थितियों को ज्यादा अच्छे से जानते हैं। यहां उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के अलावा कई सीरीज बतौर होम टीम खेली हैं। भारत ने यहां IPL जरूर खेला है, लेकिन उनके पास यहां खेलने का उतना अनुभव नहीं है।''

सरफराज अहमद ने अपने इस बयान के जरिए बाबर एंड कंपनी को जीत का प्रबल दावेदार भी बता दिया है।

अफरीदी की फिटनेस पर भी बोले सरफराज

अफरीदी की फिटनेस पर भी बोले सरफराज

पाकिस्तानी युवा पेसर शाहीन शाह अफरीदी ने पिछले कुछ समय में अपने शानदार प्रदर्शन से क्रिकेट के जानकारों को खासा प्रभावित किया है। मौजूदा समय में वह पूरी तरह से फिट नहीं है और उनके एशिया कप में खेलने पर संशय बरकरार है। हालांकि सरफराज ने उनको लेकर कहा,

''पाकिस्तान के लिए जरूरी है कि शाहीन शाह अफरीदी फिट रहें। अगर आप इंडियन टीम को देखें, तो वो अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन हमारी टीम खासकर की सबसे छोटे फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर रही है।''

भारत को हराकर जीती थी ट्रॉफी

भारत को हराकर जीती थी ट्रॉफी

याद दिला दें कि पाकिस्तान ने साल 2017 में सरफराज अहमद की कप्तानी में ही भारत को हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। फाइनल में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया को जीत का फेवरेट माना जा रहा था, लेकिन पाकिस्तान ने पूरे क्रिकेटिंग वर्ल्ड को हैरान करते हुए 180 रन के बड़े अंतर से मैच जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की थी।

सरफराज अहमद ने पाकिस्तान के लिए 49 टेस्ट मैचों में 2657, 117 वनडे में 2315 और इंटरनेशनल टी20 मुकाबलों में 818 रन बनाए हैं। फिलहाल सरफराज खराब फॉर्म के चलते नेशनल टीम से बाहर चल रहे हैं।

Comments
English summary
Sarfaraz Ahmed says Pakistan is a contender for victory against India for the Asia Cup
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X