क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IND vs PAK: रोहित शर्मा ने रच दिया इतिहास तो कोहली ने बनाया 'विराट' रिकॉर्ड, जानिए क्या

भारत-पाकिस्तान मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया। वहीं पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 29 अगस्त: एशिया कप 2022 का दूसरा मुकाबला रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 19.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 147 रन बनाए। जवाब में भारत ने 148 रन बनाकर 5 विकेट से मुकाबले को जीत लिया। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया। वहीं पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया।

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: हार्दिक पांड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन के मुरीद हुए रोहित शर्मा, मैच के बाद बांधे तारीफों के पुलये भी पढ़ें: IND vs PAK: हार्दिक पांड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन के मुरीद हुए रोहित शर्मा, मैच के बाद बांधे तारीफों के पुल

खास क्लब में शामिल हुए विराट

खास क्लब में शामिल हुए विराट

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना 100वां टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला। इस मैच में वह शानदार लय में नजर आए। कोहली ने 34 गेंदों पर 35 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का जड़ा। पहला चौका जड़ते ही विराट ने टी20 इंटरनेशनल में अपने 300 चौके पूरे कर लिए। इसके साथ ही वह पॉल स्टर्लिंग, गुप्टिल और रोहित शर्मा के खास क्लब में शामिल हो गए। टी20I में आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग ने सबसे ज्यादा 344 चौके लगाए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (313 चौके) और तीसरे पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (306 चौके) हैं।

रोहित शर्मा ने रचा इतिहास

रोहित शर्मा ने रचा इतिहास

एशिया कप 2022 के अपने पहले मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कुछ खास नहीं कर सके। उन्होंने 18 गेंदों पर 12 रन की पारी खेली। इस छोटी सी पारी के साथ ही रोहित टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने मार्टिन गुप्टिल को पीछे छोड़ दिया है। रोहित ने 133 टी20I की 125 पारियों में 32.10 की औसत और 139.73 के स्ट्राइक रेट से 3499 रन बनाए हैं। हालांकि वह टी20 इंटरनेशनल में 3500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बनने से 1 रन से चूक गए। टी20I में दूसरे सबसे ज्यादा रन मार्टिन गुप्टिल ने बनाए हैं। उन्होंने 121 मैच में 31.79 की औसत और 135.80 के स्ट्राइक रेट से 3497 रन बनाए हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

  • भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।
  • पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहनवाज दहानी।

Comments
English summary
Rohit Sharma became highest run scorer in T20 International Virat Kohli completed 300 fours in T20I
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X