क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आरसीबी ने अपना नया लोगो जारी किया, विराट कोहली ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

आईपीएल में महिलाओं के सीजन के लिए आरसीबी ने टीम खरीदी है, बुधवार को ही पांच महिला टीमों का ऐलान हुआ है।

Google Oneindia News

Virat Kohli

RCB New Logo: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास आईपीएल में पहले सीजन से टीम है। हालांकि जीतने का मौका उनको अब तक नहीं मिला लेकिन इस फ्रेंचाइजी से वर्ल्ड क्रिकेट के कई दिग्गज खेले हैं। उनमें विराट कोहली, डी विलियर्स, क्रिस गेल जैसे बड़े नाम शामिल हैं। अब इस फ्रेंचाइजी ने महिला आईपीएल के लिए भी टीम खरीद ली है। बुधवार को बीसीसीआई द्वारा जारी बिड में सबसे ऊँची रकम लगाने वाली फर्म की घोषणा की। इसमें आरसीबी का नाम भी है। इसके साथ ही आरसीबी ने अपनी टीम का नया लोगो जारी कर दिया। (Photo: RCB Twitter)

<strong>Suryakumar Yadav को ICC ने टी20 का बेस्ट खिलाड़ी घोषित किया, पिछले साल मचाया था बैटिंग से धमाल</strong>Suryakumar Yadav को ICC ने टी20 का बेस्ट खिलाड़ी घोषित किया, पिछले साल मचाया था बैटिंग से धमाल

गौरतलब है कि महिला आईपीएल टीमों के लिए लगी बिड में रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने बैंगलोर टीम के लिए बोली लगाई थी। 901 करोड़ रुपये में आरसीबी ने महिला टीम को भी शामिल कर लिया। आरसीबी ने बदले हुए लोगो के साथ ट्वीट किया और लिखा कि हम बाधाओं को तोड़ते हुए साहसिक निर्णय लेते हैं। अब आरसीबी की महिला टीम के गौरवान्वित मालिक बन गए हैं।

विराट कोहली भी नए लोगो के साथ ट्विटर आए और पोस्ट किया। कोहली ने अपने पोस्ट में लिखा कि मेरी टीम ने महिला आईपीएल के लिए बेंगलुरु टीम के लिए बिड जीत ली और मैं इसके लिए रोमांचित हूँ। रेड और गोल्ड में अपनी महिला खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए मैं और इंतजार नहीं कर सकता।

गौरतलब है कि महिला आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा मांग अहमदाबाद की रही। अहमदाबाद को 1289 करोड़ रुपये में अडाणी समूह ने खरीद लिया। इंडियाविन स्पोर्ट्स ने मुंबई की टीम को करीबन 913 करोड़ रुपये में खरीद लिया। इस तरह इन दोनों टीमों के ऊपर बड़ी राशि खर्च की गई। दिल्ली को जीएमआर ग्रुप ने 810 करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं लखनऊ टीम को कापड़ी गोल्बल ने 757 करोड़ रुपये की धन राशि देकर अपने साथ शामिल कर लिया।कई कंपनियों ने इस नीलामी में रूचि दिखाई थी लेकिन पांच बड़ी बोली लगाने वाली फर्म को टीमें मिल गई।

Recommended Video

WPL 2023: BCCI ने महिला IPL के लिए टीमों का किया ऐलान, बोर्ड पर बरसा करोड़ों का धन | वनइंडिया हिंदी

Comments
English summary
RCB released new logo and virat kohli reacted on for buying WIPL team
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X