क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी: बात जब ऑस्ट्रेलिया की हो तो रवींद्र जडेजा बन जाते हैं बेहद खास प्लेयर, जानिए कैसे?

रवींद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहद खास प्लेयर हैं। टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जडेजा के आंकड़े बहुत ही शानदार हैं। जडेजा ने कंगारूओं के खिलाफ 12 टेस्ट मैचों में 63 विकेट लिए हैं।

Google Oneindia News

Ravindra Jadeja stats against Australia

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का इंतजार पूरी दुनिया कर रही है, क्योंकि इस सीरीज में क्रिकेट जगत की दो धाकड़ टीमों के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा करीब 6 महीने के बाद मैदान पर वापसी करेंगे। वैसे तो रवींद्र जडेजा भारतीय टीम के एक अहम खिलाड़ी हैं, लेकिन जब मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हो तो जडेजा टीम के बेहद खास खिलाड़ी बन जाते हैं और इसकी वजह है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जडेजा के शानदार आंकड़े, जो बयां करते हैं कि वो बड़े मंच के खिलाड़ी हैं।

जडेजा का टेस्ट करियर लाजवाब

जडेजा का टेस्ट करियर लाजवाब

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रवींद्र जडेजा का रिकॉर्ड बेहद शानदार है। वैसे बात करें उनके टेस्ट करियर की तो अभी तक जडेजा 60 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 36.56 की औसत से 2523 रन बनाए हैं। टेस्ट करियर में जडेजा के नाम 3 शतक और 17 अर्द्धशतक हैं। इतना ही नहीं 175 उनका बेस्ट स्कोर है। वहीं गेंदबाजी में जडेजा ने 242 विकेट अभी तक टेस्ट करियर में ले लिए हैं। उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 7/48 की रही है। उन्होंने चार बार 11 विकेट और 10 बार 5 विकेट लिए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जडेजा का प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जडेजा का प्रदर्शन

- बात करें अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जडेजा के प्रदर्शन की तो उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ 12 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 29.76 की औसत से 387 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जडेजा ने 4 हाफ सेंचुरी लगाई हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 81 रन है।

- जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंदबाजी में अधिक खतरनाक साबित हुए हैं। उन्होंने 12 टेस्ट मैचों में 63 विकेट लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 3 बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी बाएं हाथ के स्पिनर ने इतने विकेट नहीं लिए हैं।

- जडेजा ने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए 8 टेस्ट मैचों में 49 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर उन्होंने 4 टेस्ट मैचों में 14 विकेट लिए हैं।

2017 में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे जडेजा

2017 में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे जडेजा

आपको बता दें कि रवींद्र जडेजा 2017 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम 2017 में आखिरी बार भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने आई थी। जडेजा ने उस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 4 टेस्ट मैचों में 25 विकेट लिए थे और वो सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। इस सीरीज में जडेजा ने कमाल की बैटिंग भी की थी। उन्होंने 2 अर्द्धशतक लगाते हुए सीरीज में 127 रन बनाए थे।

IND vs AUS: जडेजा की फिरकी कंगारूओं को उलझाने के लिए तैयार, अय्यर का खेलना मुश्किलIND vs AUS: जडेजा की फिरकी कंगारूओं को उलझाने के लिए तैयार, अय्यर का खेलना मुश्किल

Recommended Video

Ranji Trophy 2022-23: Ravindra Jadeja की मैदान पर हुई ग्रैंड एंट्री, मचा दी तबाही | वनइंडिया हिंदी

English summary
Ravindra Jadeja is special player against Australia prove this stats
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X