क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

टीम इंडिया में ना चुने जाने पर इमोशनल हुए Rahul Tewatia, ट्वीट कर जताया अफसोस

आयरलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 2 मैचों की टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 17 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज के लिए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बनाया गया है।

Google Oneindia News
Rahul Tewatia

नई दिल्ली: आयरलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 2 मैचों की टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 17 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज के लिए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बनाया गया है। आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले राहुल त्रिपाठी को पहली बार टीम में चुना गया है, जबकि सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन की टीम में वापसी हुई है। सूर्या IPL-15 के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद से क्रिकेट के मैदान से दूर थे। वहीं, संजू को साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए मौका नहीं दिया गया था। आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) को टीम में जगह नहीं मिली। जिसके बाद वह काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें:शाहिद अफरीदी ने Virat Kohli के रवैये पर उठाया सवाल, बोले- 'फिर से No-1 बनना चाहते हैं या बस टाइम पास'ये भी पढ़ें:शाहिद अफरीदी ने Virat Kohli के रवैये पर उठाया सवाल, बोले- 'फिर से No-1 बनना चाहते हैं या बस टाइम पास'

भावुक हुए राहुल तेवतिया

भावुक हुए राहुल तेवतिया

आयरलैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम में ना चुने जाने के बाद ऑलराउंडर राहुल तेवतिया ने ट्विटर पर अपना दुख जाहिर किया। टीम का ऐलान होने के कुछ घंटों बाद उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ''उम्मीदों को ठेस पहुंची है।'' IPL के 15वें सीजन में तेवतिया ट्रॉफी जीतने वाली गुजरात टाइटन्स की टीम के सदस्य थे। पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से क्रिकेट के जानकारों को खासा प्रभावित किया था। राहुल ने अकेले अपने दम पर गुजरात को कई मुकाबले भी जिताए। 16 मैचों में उन्होंने 31 की औसत और 147.62 के तूफानी स्ट्राइक रेट के साथ कुल 217 रन बनाए। टाइटन्स के लिए वह एक मैच फिनिशर के रूप में निखरकर सामने आए। पंजाब किंग्स के खिलाफ एक मैच में उन्होंने आखिरी दो गेंदों पर लगातार दो छक्के लगाकर गुजरात को असंभव लग रही जीत दिलाई थी।

Recommended Video

Ind vs Ire: Team India में नहीं मिली जगह तो भावुक हो गए Rahul Tewatia | वनइंडिया हिन्दी | *Cricket
पहले भी किया अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित

पहले भी किया अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित

राहुल तेवतिया ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। इस सीजन से पहले वह आईपीएल 2020 में भी अपनी बल्लेबाजी और दमदार फिनिशिंग का लोहा मनवा चुके हैं। 2020 के सीजन में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए तेवतिया ने 14 मैचों में 42.50 की औसत और 140 के स्ट्राइक रेट से कुल 255 रन बनाए थे। इसी प्रदर्शन के आधार पर साल 2021 की शुरुआत में राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा भी बनाया गया था, हालांकि उस दौरान भी उनको डेब्यू का मौका नहीं मिल सका था। घरेलू क्रिकेट में हरियाणा के लिए भी उनका प्रदर्शन पिछले कुछ सालों में बहुत ही शानदार रहा है।

त्रिपाठी की हुई एंट्री

त्रिपाठी की हुई एंट्री

राहुल तेवतिया भले ही अपनी जगह बनाने में नाकामयाब हुए हो, लेकिन राहुल त्रिपाठी को पहली बार टीम का हिस्सा बनाया गया। त्रिपाठी ने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए 14 मैचों में 37.55 और 159 के स्ट्राइक रेट से कुल 413 रन बनाए थे। बता दें कि, भारत और आयरलैंड के बीच 2 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। पहला टी20 मैच 26 जून को और दूसरा 28 जून को खेला जाएगा। दोनों मैच डबलिन के मैदान पर खेले जाएंगे। इस सीरीज के लिए राहुल द्रविड़ की जगह वीवीएस लक्ष्मण भारतीय टीम के हेड कोच होंगे।

ऐसी है भारतीय टीम

ऐसी है भारतीय टीम

हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (वीसी), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आर बिश्नोई, हर्षल पटेल , अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

आयरलैंड की टीम इस प्रकार है- एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), मार्क अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, जोश लिटिल, एंड्रयू मैकब्राइन, बैरी मैककार्थी, कॉनर ओल्फर्ट, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, क्रेग यंग।

Comments
English summary
Rahul Tewatia became emotional after not being selected in Team India
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X