क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राहुल द्रविड़ ने जब स्कूल क्रिकेट में मारा था पहला शतक, अखबार में छपा था गलत नाम, बहुत फनी है वो किस्सा

Google Oneindia News

नई दिल्ली, जुलाई 26। टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ ने अपने नाम को लेकर हुई एक कन्फ्यूजन वाली घटना का खुलासा किया है। दरअसल, भारत के पहले ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा के साथ एक इंटरव्यू में राहुल द्रविड़ ने उस किस्से के बारे में बताया है, जब उन्होंने स्कूल क्रिकेट में पहला शतक जड़ा था और अखबार में उनका नाम राहुल द्रविड़ की जगह राहुल डेविड छपा था। अभिनव बिंद्रा ने राहुल द्रविड़ से उस किस्से के बारे में विस्तार से जानना चाहा।

Rahu Dravid

द्रविड़ ने क्या कहा?

बिंद्रा के जवाब में राहुल द्रविड़ ने बताया कि यह बात सही है कि अखबार में उनका नाम गलत छपा था। द्रविड़ ने कहा कि उस अखबार में खबर लिखने वाले एडिटर ने यही सोचा होगा कि द्रविड़ तो नाम हो नहीं सकता, जरूर स्पेलिंग मिस्टेक हुई होगी और इसीलिए द्रविड़ की जगह डेविड किया होगा। राहुल ने आगे कहा कि मुझे लगाता है कि यह मेरे लिए अच्छा सबक था। मुझे यह अहसास करना कि मैं स्कूल क्रिकेट में 100 रन बनाने पर वास्तव में खुश और उत्साहित हो सकता हूं, लेकिन अभी तक मुझे लोग सही से जानते नहीं हैं। राहुल द्रविड़ ने कहा कि उन्हें इस पर विश्वास नहीं हो रहा था कि मेरा नाम सही है और इसे उन्होंने बदल दिया।

द्रविड़ के जीवन में बिंद्र का रहा है खास महत्व

आपको बता दें कि राहुल द्रविड़ के जीवन में ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा का खास महत्व रहा है, क्योंकि द्रविड़ ने कुछ समय पहले यह बताया था कि जब अभिनव बिंद्रा ने ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था तो उस वक्त उन्होंने उनसे प्रेरणा ली थी। द्रविड़ ने कहा था कि 2008 में मैं खराब फॉर्म में जूझ रहा था। मुझे खुद को उठाने की जरूरत थी और मैं यह चाहता था। मैं जानता था कि मुझमें कुछ साल और क्रिकेट बचा है, उसी समय अभिनव बिंद्रा बीजिंग ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था। उन्होंने मुझे यह सिखाया था कि अपने करियर को एक आखिरी जोर लगाना चाहिए। इसके बाद द्रविड़ ने वापसी की।

राहुल द्रविड़ का करियर

आपको बता दें कि राहुल द्रविड़ भारतीय टेस्ट टीम के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। द वॉल के नाम से मशहूर द्रविड़ ने टेस्ट करियर के दौरान 164 मैच खेले हैं। 164 मुकाबलों की 286 पारियों में द्रविड़ ने 13288 रन बनाए हैं। टेस्ट और वनडे को मिलाकर द्रविड़ के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 48 शतक हैं, जिसमें से 36 सेंचुरी उन्होंने टेस्ट में जबकि 12 वनडे फॉर्मेट में लगाई हैं।

IND vs WI: रवींद्र जडेजा चोटिल हुए तो राहुल द्रविड़ ने इस गेंदबाज की ली मदद, प्रैक्टिस सेशन में कराई गेंदबाजीIND vs WI: रवींद्र जडेजा चोटिल हुए तो राहुल द्रविड़ ने इस गेंदबाज की ली मदद, प्रैक्टिस सेशन में कराई गेंदबाजी

Comments
English summary
Rahul dravid recalling the incident of when he is name david print in News paper
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X