क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'...जय शाह सर': 379 रनों के धमाके में रिकॉर्ड उड़ाने के बाद पृथ्वी शॉ ने BCCI सचिव को दिया जवाब

जुलाई, 2021 के बाद से टीम इंडिया के लिए नहीं चुने गए पृथ्वी शॉ ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 379 रनों की पारी में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए जिसके बाद क्रिकेट जगत उनका मुरीद हो गया है।

Google Oneindia News

Prithvi Shaw

प्रतिभाशाली युवा क्रिकेटर पृथ्वी शॉ ने रणजी ट्रॉफी में ऐसा खेल बुधवार को दिखाया जैसे क्रिकेट उनके लिए कुछ नहीं है। भारत के पास बहुत सारे प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं जो बैंच पर बैठे हैं लेकिन पृथ्वी शॉ के साथ खास बात है कि या तो वे खराब खेलते दिखते हैं या फिर क्रिकेट को बच्चों का खेल बना देते हैं। हैरानी होती है ऐसा बल्लेबाज निरंतरता क्यों नहीं दिखा पाता और आश्चर्य इस बात का भी है कि क्रिकेट इतना आसान खेल कैसे बन जाता है। कुछ बल्लेबाज अपने दिन पर इस खेल को बिल्कुल ही आसान चीज बना देते हैं। ब्रायन लारा ऐसा करते थे और पृथ्वी शॉ भी उसी कैटेगरी के लगते हैं जो चलते हैं तो सब आसान और नहीं चलते तो टीम से भी बाहर।

प्रचंड पारी ने भारतीय क्रिकेट को हिलाया

प्रचंड पारी ने भारतीय क्रिकेट को हिलाया

फिलहाल शॉ की प्रचंड पारी ने भारतीय क्रिकेट को हिला दिया है। उनको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 फरवरी से शुरू होने वाली सीरीज के लिए टीम में जगह भी मिल सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिसंबर 2022 में भारत के बांग्लादेश दौरे और श्रीलंका के खिलाफ चल रही द्विपक्षीय सीरीज के लिए टीम में नजरअंदाज किए जाने के बाद शॉ बीसीसीआई से खफा थे। अब बल्ले से इसका जवाब देते हुए शॉ ने 383 गेंदों पर 379 रन बनाए जिसके चलते मुंबई ने असम के खिलाफ पहली पारी में 687/4 का ढेर लगा दिया। दाएं हाथ के बल्लेबाज का ये स्कोर अब रणजी ट्रॉफी के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।

 ताबड़तोड़ पारी से कई रिकॉर्ड तोड़े

ताबड़तोड़ पारी से कई रिकॉर्ड तोड़े

शॉ ने अपनी ताबड़तोड़ पारी से कई रिकॉर्ड तोड़े। उन्होंने भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया जो उन्होंने 1991 में हैदराबाद के खिलाफ 377 रन बनाकर कायम किया था। अब शॉ मुंबई की ओर से सर्वोच्च स्कोर करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इतना ही नहीं, अगर अलग-अलग फॉर्मेट में देखें तो शॉ रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक, विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक और सैयद मुश्ताक अली टी20 में शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर बने।

जय शाह को दिया ये जवाब

जय शाह को दिया ये जवाब

जुलाई, 2021 में टीम इंडिया के लिए आखिरी गेम खेलने वाले शॉ के नाम पर तब फिर से चर्चा होगी जब चयनकर्ता अगली भारतीय टीम को चुनेंगे। इसी बीच बुधवार को, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह नेउन्हें अब तक का दूसरा सबसे बड़ा रणजी ट्रॉफी स्कोर बनाने के लिए बधाई दी।

शाह ने पोस्ट किया, "रिकॉर्ड बुक में एक और एंट्री! क्या असाधारण पारी है पृथ्वी शॉ! अब तक का दूसरा सबसे बड़ा रणजी ट्रॉफी स्कोर बनाने के लिए बधाई। आपकी अपार क्षमता वाली प्रतिभा पर बहुत गर्व है!"

इस पर पृथ्वी शॉ ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- बहुत बहुत धन्यवाद जय शाह सर। आपके प्रोत्साहित करने वाले शब्द बहुत मायने रखते हैं। कड़ी मेहनत करते रहेंगे।

शॉ ने फिलहाल चल रही रणजी ट्रॉफी के पांच मैचों में अपनी टीम के लिए 67.37 की औसत से 539 रन बनाए हैं। वे शुरुआती मुकाबलों में ज्यादा नहीं चल पाए थे लेकिन एक पारी ने सब चीजों की भरपाई कर दी।

Recommended Video

Ranji Trophy 2022-23: Prithvi Shaw stuns Indian Management with historical knock | Oneindia Sports

'जब भी मेरी बारी आई, दुर्भाग्य ने मेरा पत्ता साफ कर दिया', कौन है ये 'भाग्य का मारा' भारतीय पेसर?'जब भी मेरी बारी आई, दुर्भाग्य ने मेरा पत्ता साफ कर दिया', कौन है ये 'भाग्य का मारा' भारतीय पेसर?

Comments
English summary
Prithvi Shaw reply to BCCI secretary after later congratulate him on 379 runs knock in Ranji Trophy
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X