क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Asia Cup 2022: मैदान पर भिड़े थे पाक और अफगान खिलाड़ी, अब ICC ने की यह बड़ी कार्रवाई

एशिया कप 2022 में सुपर-4 के चौथे मुकाबले में बुधवार को अफगानिस्तान का सामना पाकिस्तान से हुआ था। आखिरी ओवर तक खेले गए इस रोमांचक मैच में पाकिस्तान ने 1 विकेट से जीत दर्ज की थी।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 9 सितंबर: एशिया कप 2022 में सुपर-4 के चौथे मुकाबले में बुधवार को अफगानिस्तान का सामना पाकिस्तान से हुआ था। आखिरी ओवर तक खेले गए इस रोमांचक मैच में पाकिस्तान ने 1 विकेट से जीत दर्ज की थी। युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह ने आखिरी ओवर की पहली 2 गेंदों पर 2 छक्के जड़कर पाकिस्तान की झोली में जीत डाल दी थी। इस हार के साथ ही अफगानिस्तान और भारत दोनों ही एशिया कप 2022 फाइनल की रेस से बाहर हो गए थे। मैच के दौरान पाकिस्तान और अफगान खिलाड़ी आपस में भिड़ गए थे। इस मामले पर आईसीसी ने सख्त कार्रवाई की है।

ये भी पढ़ें: घर का भेदी लंका ढाए.. ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्वकप जीतने के लिए पाकिस्तान ने चली ये बड़ी चालये भी पढ़ें: घर का भेदी लंका ढाए.. ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्वकप जीतने के लिए पाकिस्तान ने चली ये बड़ी चाल

आसिफ-फरीद पर कार्रवाई

आसिफ-फरीद पर कार्रवाई

पाकिस्तान-अफगानिस्तान मैच के दौरान मैदान पर तीखी नोकझोंक देखने को मिली। पाकिस्तान के बल्लेबाज आसिफ अली ने अफगानिस्तान के गेंदबाज फरीद अहमद मलिक से बहसबाजी के बीच उन्हें बल्ला दिखा दिया था। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। दरअसल 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आसिफ करीम जनत के हाथों कैच आउट हुए। आउट होने के बाद आसिफ और फरीद बीच मैदान पर ही भिड़ गए। दोनों के बीच धक्का-मुक्की देखने को मिली। दोनों ही खिलाड़ी बेकाबू नजर आए। इसके बाद अब आईसीसी ने इस घटना पर संज्ञान लेते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली और अफगानी गेंदबाज फरीद अहमद मलिक पर बड़ी कार्रवाई की है। आईसीसी ने दोनों खिलाड़ियों पर मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगाया है।

आईसीसी नियमों का उल्लंघन किया

आईसीसी नियमों का उल्लंघन किया

बता दें कि आसिफ और फरीद के बीच बढ़ते विवाद को देखते हुए अंपायर ने बीच बचाव किया था। वहीं साथी खिलाड़ियों ने भी दोनों को शांत कराया और अलग-अलग किया। इसके बाद 8 गेंदों पर 16 रन बनाने वाले आसिफ पवेलियन लौट गए। आसिफ जब आउट हुए तो पाकिस्तान को जीत के लिए 7 गेंदों में 12 रनों की जरूरत थी। आईसीसी के मुताबिक आसिफ ने ICC कोड को कनडक्ट के आर्टिकल 2.6 जो कि प्लेयर और उनके सपोर्ट पर्सनल से जुड़ा हुआ है उसका उल्लंघन किया है। वहीं फरीद ने आर्टिकल 2.1.12 जो कि खिलाड़ी, सपोर्ट पर्सनल, अंपायर और मैच रेफरी के साथ गलत तरीके से फिजिकल व्यवहार से जुड़ा है उसे तोड़ा है। ऐसे में आईसीसी ने दोनों खिलाड़ियों पर कार्रवाई की।

पवेलियन में भिड़े फैंस

पवेलियन में भिड़े फैंस

19वें ओवर की 5वीं गेंद पर पाकिस्तान को 9वां झटका लगा था। 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे आसिफ 8 गेंदों पर 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद नसीम शाह क्रीज पर आए। 20वें ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 11 रनों की दरकार थी, वहीं अफगानिस्तान जीत से सिर्फ 1 विकेट दूर था। फजलहक फारूकी के ओवर की पहली दो गेंदों पर नसीम ने दो शानदार छक्के जड़कर पाकिस्तान को फाइनल में पहुंचा दिया। पाकिस्तान की जीत के बाद दोनों टीमों के फैंस के बीच भी विवाद देखने को मिला था। इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे।

Comments
English summary
pakistan vs afghanistan super four match 4 asif ali farid ahmed malik clashed ICC takes action asia cup 2022 pak vs afg
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X