क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

किसी फिल्मी पटकथा से कम नहीं मोहम्मद आमिर की कहानी: शौहरत, पैसा, रूसवाई और मोहब्बत...सारे रंग नजर आते हैं

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 23 सितंबर। एक बार फिर से पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर चर्चा में है, वजह कोई विवाद या खेल नहीं बल्कि पर्सनल है। दरअसल मोहम्मद आमिर तीसरी बार पिता बने हैं औैर तीसरी बार भी उनके आंगन में बेटी ने जन्म लिया है। आपको बता दें कि अपनी इस खुशी के बारे में आमिर ने इंस्टा पर खुद ही खुलासा किया है।

'अल्हम्दुलिल्लाह हम बच्ची आयरा आमिर के साथ खुश हैं'

'अल्हम्दुलिल्लाह हम बच्ची आयरा आमिर के साथ खुश हैं'

उन्होंने सोशल मीडिया पर बेटी की फोटो शेयर करते हुए पोस्ट लिखी है कि 'अल्हम्दुलिल्लाह हम बच्ची आयरा आमिर के साथ खुश हैं।' आमिर की इस पोस्ट के बाद उनके फैंस उन्हें दिलखोलकर मुबारक बाद दे रहे हैं। आपको बता दें कि इन दिनों लंदन में अपने परिवार संग रह रहे मोहम्मद आमिर की लाइफ किसी फिल्मी पटकथा से कम नहीं है।

स्पॉट फिक्सिंग

स्पॉट फिक्सिंग

आज वो भले ही पाकिस्तान से दूर हो लेकिन कभी उनकी छनछनाती गेंदों से क्रिकेट के धुरंधर कांपा करते थे, वो पाकिस्तान क्रिकेट टीम के शानदार क्रिकेटरों में से एक हुआ करते थे लेकिन स्पॉट फिक्सिंग के चलते उनके करियर पर दाग लग गया, वो साल 2010 में इस मामले में दोषी पाए गए थे, जिसके चलते उन्हें 6 महीने की जेल भी हुई थी और इसके बाद उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ एकदम से बदल गई।

36 टेस्ट मैच खेले

36 टेस्ट मैच खेले

इन्होंने मात्र 28 साल की उम्र में अंतराष्ट्रीय क्रिकेटको बॉय बॉय बोल दिया। करियर की बात करें तो इन्होंने 36 टेस्ट मैच, 61 वनडे और 50 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने क्रमश: 119, 81 और 59 मैच विकेट लिए हैं। वो अब इस वक्त इंटरनेशनल टी20 लीग मैच खेलते हैं।

नरजिस खातून

नरजिस खातून

जिस वक्त उनके खिलाफ पूरी दुनिया थी और वो क्रिकेट प्रेमियों के निशाने पर थे उस वक्त उनका साथ दिया था नरजिस खातून ने ,जो पेशे से वकील हैं। उन्होंने ही आमिर का केस लड़ा था और इस केस के ही दौरान वो और आमिर एक-दूसरे के करीब आ गए। आम तौर पर ऐसा फिल्मों में देखा जाता है लेकिन ऐसा रीयल लाइफ में आमिर के साथ हुआ।

साल 2016 में की शादी

साल 2016 में की शादी

सजा काटने के बाद वो और नरजिस मिलते रहे और दोनों को एहसास हो गया कि दोनों एक-दूसरे के लिए ही बने हैं और इसलिए दोनों ने साथ में जिंदगी बिताने का फैसला किया और साल 2016 में आमिर ने नरजिस को अपना हमसफर बना लिया।

तीन बेटियां

तीन बेटियां

पाकिस्तानी मूल की लंदन में रहने वाली नरजिस और आमिर आज परफेक्ट कपल कहे जाते हैं। दोनों की प्यार की बगिया में तीन फूल यानी कि तीन बेटियां हैं, जिनके साथ वो दोनों काफी खुश हैं।

मोहम्मद आमिर का Tweet सुर्खियों में

खेल की बात की जाए तो पिछले कुछ वक्त से मोहम्मद आमिर की पाक क्रिकेट में वापसी की बात सुर्खियां में थीं और मोहम्मद आमिर का हालिया ट्वीट भी इस ओर इशारा भी करता है। दरअसल टी 20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम के ऐलान के बाद आमिर ने ट्वीट किया था- 'चीफ सिलेक्टर की चीप सिलेक्शन'।

नाम चुने जाने की उम्मीद

जिससे अंदाजा होता है कि शायद उन्हें अपना नाम चुने जाने की उम्मीद थी और ये बात इस ओर भी इशारा करती है कि मोहम्मद आमिर शायद एक बार फिर से पाकिस्तान की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने की इच्छा रखते हैं।

बाबर आजम की शतक के साथ वापसी, पाकिस्तान ने दूसरे T20I में इंग्लैंड को 10 विकेट से हरायाबाबर आजम की शतक के साथ वापसी, पाकिस्तान ने दूसरे T20I में इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया

Comments
English summary
Famous Pakistan fast bowler Mohammad Amir Blessed with Baby Girl, his story full Fame, money, infamy and love. read his filmi Type here.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X