
'क्रिकेट का ओवरडोज हो रहा है, दर्शक क्यों देखेंगे,' स्टीव वॉ ने निकाली भड़ास
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टी20 के अलावा अन्य दोनों प्रारूप में ज्यादा दर्शकों को जुटाना कड़ी चुनौती हो गई है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हाल ही में समाप्त हुई वनडे सीरीज में ऐसा ही देखने को मिला था। ज्यादा क्रिकेट होने से भी फैन्स भी समय नहीं निकाल पाते हैं। टी20 वर्ल्ड कप के तुरंत बाद इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज आयोजित करने से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आलोचना भी हुई थी। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ ने भी माना है कि अब क्रिकेट का ओवरडोज हो रहा है।
विराट कोहली के प्यार में पागल थीं यह बॉलीवुड अभिनेत्री, अब खुद बयां की है पूरी कहानी
ऑस्ट्रेलिया की टीम बदलती रहती है
स्टीव वॉ ने कहा कि एशेज जैसी सीरीज को फॉलो भी किया जाए तो दर्शकों को मज़ा नहीं आता। ऑस्ट्रेलिया की टीम में पता नहीं कब कौन से खिलाड़ी खेलने लग जाते हैं। खिलाड़ी बदलने से दर्शक कनेक्ट नहीं कर पाते हैं। मुझे नहीं पता कि इसमें गलती किसकी है लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम में निरंतरता होना जरूरी है। इसके बिना मैचों को देख पाना मुश्किल है।
टी20 वर्ल्ड कप में कम दर्शक आए
मेजबान देश और डिफेंडिंग चैम्पियन होने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया की टीम ज्यादा दर्शक जुटाने में नाकाम रही। ऑस्ट्रेलिया ने सुपर 12 चरण में पांच मैच खेले, उनमें बारिश से रद्द हुए मैच भी शामिल है। इन मैचों में 38 हजार से कम दर्शक आए। ऐसे में स्टीव वॉ की बात और भी ज्यादा सही साबित हो जाती है। घरेलू मैदानों पर ऑस्ट्रेलियाई टीम अब वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी। विंडीज टीम ऑस्ट्रेलिया में दो टेस्ट मुकाबले खेलेगी।