
NZ vs IND 2nd ODI: हैमिल्टन की सड़कों पर अर्शदीप सिंह ने किया भांगड़ा, संजू सैमसन ने दिखाया विक्ट्री साइन
NZ vs IND 2nd ODI भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे रविवार को हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम हैमिल्टन पहुंच गई है। शनिवार को टीम इंडिया हैमिल्टन पहुंची, जिसका एक वीडियो बीसीसीआई ने जारी किया है। इस वीडियो में टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भांगड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं संजू सैमसन ने कैमरे के आगे विक्ट्री साइन दिखाया है। इसके अलावा उमरान मलिक ने अपने एक फैन को ऑटोग्राफ दिया।

सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है टीम इंडिया
Recommended Video
आपको बता दें कि भारतीय टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड में है, जिसका पहला वनडे 25 नवंबर को ऑकलैंड में खेला गया था। इस मैच में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। सीरीज में भारत 0-1 से पिछड़ गया है। हैमिल्टन में टीम इंडिया पर वापसी का दबाव होगा और अगर टीम हैमिल्टन वनडे में हार गई तो फिर सीरीज भी गंवा देगी।
Hello from Hamilton 👋📍#TeamIndia | #NZvIND pic.twitter.com/AHskNav1Vm
— BCCI (@BCCI) November 26, 2022
हैमिल्टन का मौसम देख खुश हुए अर्शदीप
BCCI की ओर से शेयर किए गए वीडियो में अर्शदीप और संजू के अलावा शुभमन गिल, युजवेंद्र चहल, सूर्यकुमार यादव, वाशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक भी नजर आए। कोच वीवीएस लक्ष्मण भी इस वीडियो में दिखे। सभी खिलाड़ियों में अर्शदीप सिंह सबसे अधिक मस्ती के मूड में नजर आए। उन्होंने बस से उतरते ही कैमरे के सामने भांगड़ा का स्टैप किया और फिर आसमान की तरफ देखते हुए दोनों हाथ उपर उठाए। ऐसा लगता है कि अर्शदीप हैमिल्टन का मौसम देखकर काफी खुश थे। वीडियो में दीपक चाहर भी एक किलर स्माइल देते हुए दिख रहे हैं। कुछ खिलाड़ी अपने फैंस को ऑटोग्राफ देते भी दिखे।
IND
vs
NZ:
शिखर
धवन
की
सबसे
बड़ी
गलती
जिससे
हार
गई
भारतीय
टीम,
माइकल
वॉन
ने
बताया
कहां
हुई
चूक
दूसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना नजर आ रही है और यह बदलाव गेंदबाजी में हो सकता है। माना जा रहा है कि अंतिम 11 में शार्दुल ठाकुर की जगह दीपक चाहर को जगह दी जा सकती है, क्योंकि पहले मैच में शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी में काफी महंगे साबित हुए थे। कुछ ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल या फिर दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल