क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

NZ vs BAN: वाइड या नो बॉल पर नहीं जड़ी कोई बाउंड्री, फिर भी विल यंग ने एक गेंद में बटोरे 7 रन, देखें कैसे

Google Oneindia News

NZ vs BAN
Photo Credit: Twitter/ScreenShot

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के दौरे पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने पहुंची बांग्लादेश की टीम ने सीरीज के पहले मैच में बड़ा उलटफेर करते हुए 8 विकेट से जीत हासिल की और इतिहास रचने के बाद क्राइस्टचर्च में सीरीज का दूसरा मैच खेलने पहुंची है। बे ओवल के मैदान पर खेले जा रहे दूसरे मैच का आगाज रविवार को हुआ जहां पर बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन फैसला उनके हक में नहीं गया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड की टीम ने सिर्फ एक विकेट खोया है और 90 ओवर्स में 349 रन जोड़ लिये हैं। न्यूजीलैंड के लिये सलामी बल्लेबाज विल यंग (54) और कप्तान टॉम लैथम (186) ने पहले विकेट के लिये 148 रनों की साझेदारी की।

और पढ़ें: युवराज-सहवाग के साथ दोबारा विश्वकप न खेल पाने पर हरभजन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- आज तक जवाब नहीं मिला

विल यंग ने इस दौरान अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन शोरिफुल इस्लाम की गेंद पर कैच थमाकर वापस लौट गये। न्यूजीलैंड के लिये पहले विकेट के लिये कई गई इस साझेदारी में बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने अहम रोल निभाया जिन्होंने सलामी बल्लेबाज विल यंग को न सिर्फ जीवनदान दिया बल्कि एक गेंद पर 7 रन गिफ्ट कर दिये। उल्लेखनीय है कि विल यंग को जिस गेंद पर 7 रन मिले, वो पूरी तरह से वैध डिलिवरी थी और बल्लेबाज ने इस पर छक्का भी नहीं जड़ा था।

और पढ़ें: IND vs SA: क्या कप्तान के रूप में फेल रहे हैं केएल राहुल, गौतम गंभीर ने गिनाई खामियां

लंच के बाद छोड़ा विल यंग का कैच

लंच के बाद छोड़ा विल यंग का कैच

उल्लेखनीय है कि क्राइस्टचर्च टेस्ट में यह शानदार घटना लंच के बाद पहले ही ओवर में देखने को मिली जब न्यूजीलैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 92 रन पर था। बांग्लादेश की ओर से इबादत हुसैन इस ओवर को लेकर गेंदबाजी के लिये आये थे। ओवर की आखिरी बॉल पर गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और सीधा पहली स्लिप की तरफ निकल गई, हालांकि दूसरे स्लिप पर खड़े फील्डर ने गेंद को पकड़ने के लिये डाइव लगा दी और बॉल हाथ में लगकर विकेट के पीछे निकल गई।

ऐसे दिये एक गेंद पर 7 रन

फाइन लेग पर खड़े फील्डर ने तेजी से भाग कर गेंद को बाउंड्री तक जाने से बचाया और तेजी से थ्रो विकेटकीपर की तरफ फेंका। यंग और लाथम ने तब तक 2 रन पूरे कर लिये थे, लेकिन कीपर ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर थ्रो को फेंका, जहां पर हुसैन गेंद की तरफ नहीं देख रहे थे और गेंद सीधे बाउंड्री की तरफ निकल गई। ओवरथ्रो देखकर कीवी ओपनर्स ने एक रन और भाग लिया और कुल 3 रन बटोर लिये, वहीं बॉलिंग एंड से गेंद को पकड़ने गया फील्डर गेंद को पकड़ पाने में नाकाम रहा और गेंद बाउंड्री पार कर गई। अंपायर ने इस गेंद पर ओवर थ्रो के 5 रन समेत कुल 7 रन दिये।

कीवी टीम ने की एकतरफा शुरुआत

कीवी टीम ने की एकतरफा शुरुआत

गौरतलब है कि बांग्लादेश की टीम इस मैच में खिलाड़ियों की चोट की वजह से दो बदलाव के साथ उतरी है। जहां पर उसने हाथ की चोट से जूझ रहे महमुदुल हसन जोय की जगह पर मोहम्मद नईम को डेब्यू का मौका दिया है तो वहीं पर ग्रोइन स्ट्रेन का सामना कर रहे मुश्फिकुर रहीम की जगह नजमुल हसन को मौका दिया गया है। आपको बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ एक बदलाव के साथ उतरी है, उसने रचिन रविंद्र की जगह डैरिल मिचेल को मौका दिया है। इस मैच में कप्तान टॉम लैथम (186) अपने दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे हैं तो वहीं पर डेवॉन कॉन्वे शतक से महज 1 रन दूर हैं।

Comments
English summary
New Zealand vs Bangladesh Watch Viral Video of Will young When he scores 7 runs on 1 ball without boundary comedy of errors
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X