क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नीदरलैंडस के खिलाफ इंग्लैंड ने लगाई रिकॉर्डों की झड़ी, ODI क्रिकेट के सबसे बड़े स्कोर के साथ रचा इतिहास

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इंग्लैंड और नीदरलैंडस की टीम के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को एम्सटेलवीन के मैदान पर खेला गया जहां पर इंग्लिश टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 498 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में नीदरलैंडस की टीम 266 रन पर ही सिमट गई और 232 रनों से मैच हार गई। इंग्लैंड की टीम ने इस मैच में न सिर्फ रनों की बारिश की बल्कि कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिये।

ENG vs ND
Photo Credit: ICC/Twitter

इंग्लैंड के लिये फिलिप साल्ट (122), डेविड मलान (125) और जोस बटलर (162) ने शतक लगाये तो वहीं पर लियाम लिविंगस्टोन ने 22 गेंदों में 66 रनों की पारी खेलकर वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब हो गये। जवाब में नीदलैंडस के लिये मैक्स ऑडव्ड (55) और स्कॉट एडवर्डस (नाबाद 72) ने अर्धशतकीय पारियां खेली और टीम को 266 रन के स्कोर तक पहुंचाया, लेकिन वो जीत हासिल करने के लिये काफी नहीं था। इस दौरान मैदान पर कई सारे रिकॉर्ड बनें जिस पर एक नजर डालते हैं-

और पढ़ें: BCCI के बाद अब ICC कर रहा मीडिया अधिकारों की नीलामी की तैयारी, जानें कब होगा ऑक्शन

ऐसा करने वाले दूसरे बैटर बने जोस बटलर

ऐसा करने वाले दूसरे बैटर बने जोस बटलर

इंग्लैंड के लिये इस मैच में जोस बटलर ने 70 गेंदों में 7 चौके और 14 छक्कों की मदद से नाबाद 162 रनों की पारी खेली और कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिये। जोस बटलर ने इस मैच में 47 गेंदों के अंदर अपना शतक पूरा किया था तो वहीं पर 65 गेंदों में 150 रन के आंकड़े को पार किया। अपनी इस पारी के साथ ही जोस बटलर इंग्लैंड की टीम के लिये सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे बैटर बनें तो वहीं पर वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 150 रनों के आंकड़े पर पहुंचने वाले दुनिया के दूसरे बैटर बन गये। इस फेहरिस्त में साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिवलियर्स का नाम सबसे ऊपर है जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ महज 64 गेंदों में 150 रन का आंकड़ा पूरा किया था, तो वहीं पर जोस बटलर ने नीदरलैंडस के खिलाफ 65 गेंदों में यह कारनामा किया है।

छक्कों के मामले में भी बटलर ने बनाया खास रिकॉर्ड

छक्कों के मामले में भी बटलर ने बनाया खास रिकॉर्ड

बटलर ने इससे पहले यह कारनामा वेस्टइंडीज के खिलाफ 76 गेंदों में किया था और नीदरलैंडस के खिलाफ अपने ही रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। इतना ही नहीं जोस बटलर ने अपनी पारी में 14 छक्के लगाये और इंग्लैंड के लिये एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे बैटर बनें। इंग्लैंड के लिये यह रिकॉर्ड इयोन मोर्गन के नाम है जिन्होंने विश्वकप 2019 में अफगानिस्तान के खिलाफ 17 छक्के लगाये थे। जोस बटलर ने अपने ही पिछले रिकॉर्ड को यहां भी तोड़ा है जो कि वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 छक्कों का था। इस लिस्ट में बेन स्टोक्स का नाम भी शामिल है जिन्होंने भारत के खिलाफ 10 छक्के लगाये थे तो वहीं पर पांचवे पायदान पर बटलर 9 छक्कों के साथ फिर से काबिज हैं जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ लगाये थे।

इंग्लैंड के लिये ऐसा करने वाले दूसरे बैटर बने डेविड मलान

इंग्लैंड के लिये ऐसा करने वाले दूसरे बैटर बने डेविड मलान

इंग्लैंड के लिये इस मैच में डेविड मलान ने भी शतक लगाने का कारनामा किया और सिर्फ 109 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 125 रनों की पारी खेली और इंग्लैंड के लिये तीनों प्रारूप में शतक लगाने वाले दूसरे बैटर बन गये हैं। डेविड मलान से पहले यह कारनामा सिर्फ जोस बटलर ही कर सके हैं। डेविड मलान ने पिछले साल इंग्लैंड के लिये टी20 क्रिकेट से अपना डेब्यू किया था और फिर टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करते हुए दोनों ही प्रारूप में शतक लगाये थे, हालांकि वनडे प्रारूप में शतक लगाने के लिये उन्हें एक साल का इंतजार करना पड़ा।

लिविंगस्टोन ने ठोंका दूसरा सबसे तेज अर्धशतक

लिविंगस्टोन ने ठोंका दूसरा सबसे तेज अर्धशतक

इंग्लैंड के लिये उसके बैटर लियाम लिविंगस्टोन ने भी इस मैच में ताबड़तोड़ पारी खेली और 300 की स्ट्राइक रेट से महज 22 गेंदों में 66 रन बना डाले। लियाम लिविंगस्टोन ने अपनी इस पारी में 6 चौके और 6 छक्के लगाने का कारनामा किया और महज 17 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया। इसके साथ ही वो वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बैटर बन गये। इस लिस्ट में एबी डिविलियर्स का नाम सबसे ऊपर काबिज है जिन्होंने महज 16 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया तो वहीं पर लियाम लिविंगस्टोन, सनथ जयसूर्या, कुशल परेरा और मार्टिन गप्टिल 17 गेंदों की मदद से इस लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर काबिज हैं।

Comments
English summary
Netherlands vs England, 1st ODI Jos Buttler liam livingstone Stats and records made by players
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X